Advertisement
छात्र के परिजनों ने शिक्षक को किया माफ
जमशेदपुर : केरला समाजम मॉडल स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र किशन कुमार की शिक्षक पुष्पक महतो द्वारा पिटाई के बाद अभिभावक ने शिक्षक को चेतावनी देते हुए माफ कर दिया. अभिभावक ने शिक्षक को कहा कि वह भविष्य में किसी भी बच्चे के साथ ऐसा काम नहीं करे, यह उनके लिए चेतावनी है. बिरसानगर […]
जमशेदपुर : केरला समाजम मॉडल स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र किशन कुमार की शिक्षक पुष्पक महतो द्वारा पिटाई के बाद अभिभावक ने शिक्षक को चेतावनी देते हुए माफ कर दिया. अभिभावक ने शिक्षक को कहा कि वह भविष्य में किसी भी बच्चे के साथ ऐसा काम नहीं करे, यह उनके लिए चेतावनी है. बिरसानगर थाना में छात्र के इलाज का खर्च देने की सहमति बनने पर किशन केअभिभावकों ने शिक्षक को माफ कर दिया. साथ ही शिक्षक पुष्पक महतो ने भी थाना को लिखित रूप से माफी नामा सौंपा है.
इस मौके पर छात्र किशन की मां ने बताया कि शिक्षक ने जिस प्रकार से बच्चे को पीटा है, वह माफी योग्य नहीं है, लेकिन उसके जेल जाने से इसके परिवार पर भी असर पड़ेगा, बच्चों की पढ़ाई बर्बाद होगी. इस कारण से इसे माफी दी जा रही है. थाना में दोनों तरफ के लोगों के बीच सहमति बनने के बाद मामला को समाप्त किया गया.
गौरतलब है कि 27 अक्तूबर को बिरसानगर जोन नंबर 3 के रहने वाले कक्षा आठवीं के छात्र किशन कुमार को उसके शिक्षक पुष्पक महतो ने पेपर नहीं दिखाने को लेकर जम कर पिटाई कर दी थी. इसके बाद छात्र के पिता मुकेश कुमार सिंह ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बिरसानगर थाना में शिकायत दर्ज कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement