सिदगोड़ा व उलियान डिस्पेंसरी बनेगी टीएमएच क्लिनिक

जमशेदपुर: टाटा स्टील द्वारा संचालित बिष्टुपुर स्थित साउथ पार्क डिस्पेंसरी को अपग्रेड कर टीएमएच क्लिनिक का रूप दिया गया है. बुधवार को टाटा स्टील के वीपी सीएस सुनील भास्करन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने डिस्पेंसरी का उदघाटन किया. क्लिनिक की देखरेख का जिम्मा डॉ एचके गार्डिन को सौंपा गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 2:19 AM
जमशेदपुर: टाटा स्टील द्वारा संचालित बिष्टुपुर स्थित साउथ पार्क डिस्पेंसरी को अपग्रेड कर टीएमएच क्लिनिक का रूप दिया गया है. बुधवार को टाटा स्टील के वीपी सीएस सुनील भास्करन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने डिस्पेंसरी का उदघाटन किया. क्लिनिक की देखरेख का जिम्मा डॉ एचके गार्डिन को सौंपा गया है.

श्री भास्करन ने कहा कि सभी क्लिनिकों को उत्क्रमित किया जा रहा है और स्पेशल सर्जरी को छोड़ कर क्लिनिक में एक अस्पताल के समकक्ष सभी सुविधाएं होंगी. टीएमएच क्लिनिक को आगे बढ़ाने की दिशा में अब सिदगोड़ा और उलियान के डिस्पेंसरी को अपग्रेड किया जायेगा.

इस दिशा में काम चल रहा. यहां टीएमएच एक्सप्रेस जैसी नयी सुविधाएं आरंभ की गयी है, जो मरीजों से उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने में मददगार होगी. यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि बिष्टुपुर साउथ पार्क के टीएमएच क्लिनिक के उन्नयन से टीएमएच पर भार कम होगा. कार्यक्रम में टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी, डॉ डीपी समादार, डॉ केपी दुबे, डॉ सुरभि महापात्रा, टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, शहनवाज आलम, भगवान सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे.

हार्ट शॉक की व्यवस्था : बिष्टुपुर साउथ पार्क डिस्पेंसरी में हार्ट को शॉक देने की भी व्यवस्था होगी. इसे डीफिबिलेटर के नाम से जाना जाता है ताकि हार्ट अटैक की स्थिति में शॉक दिया जा सके. यहां रोजाना एक विशेषज्ञ चिकत्सिक और स्त्री रोग विशेषज्ञ बैठेंगे. यहां डे केयर, इसीजी और नेबुलाइजेशन आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version