फ्लैट में 3 घंटे बंधक रहा मासूम
जमशेदपुर. बिष्टुपुर के धातकीडीह एमटू मोड़ निवासी पांच साल के फरहान को एक फ्लैट में तीन घंटे तक बंद करके रखा गया. बच्चे का शोर सुनकर पहुंचे दूध वाले ने दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला. फरहान ने बिल्डर शकील पर उसे फ्लैट में बंद करने का आरोप लगाया है. इस बात को लेकर बच्चे के […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर के धातकीडीह एमटू मोड़ निवासी पांच साल के फरहान को एक फ्लैट में तीन घंटे तक बंद करके रखा गया. बच्चे का शोर सुनकर पहुंचे दूध वाले ने दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला. फरहान ने बिल्डर शकील पर उसे फ्लैट में बंद करने का आरोप लगाया है. इस बात को लेकर बच्चे के पिता मो एहसान से शकील ने दुर्व्यवहार किया, इसे लेकर दोनों के बीच मारपीट भी हुई. घटना की सूचना अब तक पुलिस को नहीं दी गयी है.
बाइक में बैठाकर ले गये
भुक्तभोगी फरहान ने बताया कि 2 नवंबर की शाम चार बजे वह घर के सामने से जा रहा था. तभी बाइक से दो लोग आये, उसमे एक शकील भी था. दोनों उसे बाइक पर जबरन बैठाकर धातकीडीह कम्यूनिटी सेंटर के पीछे फ्लैट में ले गये.
यहां उसे बंद कर दोनों वापस चले गये. वह काफी देर तक शोर मचाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. शाम सात बजे वहां आये दूधवाले ने दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला. तब वह घर पहुंचा और जानकारी अपने पिता को दी. इधर मो एहसान ने बताया कि उनका बच्चा शरारत करता था. इस वजह से शकील ने घटना को अंजाम दिया.