छेड़खानी करने वाले को छोड़ा, प्रदर्शन

जमशेदपुर: भिलाई पहाड़ी में स्थित सरकारी तालाब में नहाने गयी युवती की चार युवकों ने तसवीरें खींची. विरोध करने पर उसके साथ छेड़खानी व मारपीट की. इसकी जानकारी एमजीएम थाना प्रभारी को दी गयी तथा ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. लेकिन, पुलिस ने युवकों को पूछताछ कर छोड़ दिया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 8:19 AM
जमशेदपुर: भिलाई पहाड़ी में स्थित सरकारी तालाब में नहाने गयी युवती की चार युवकों ने तसवीरें खींची. विरोध करने पर उसके साथ छेड़खानी व मारपीट की. इसकी जानकारी एमजीएम थाना प्रभारी को दी गयी तथा ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. लेकिन, पुलिस ने युवकों को पूछताछ कर छोड़ दिया. इसके विरोध में शुक्रवार को पीड़िता के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने सिटी एसपी प्रशांत आनंद को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की.

सिटी एसपी ने डीएसपी अजय केरकेट्टा को जांच कर कार्रवाई करने को कहा है. इधर, ज्ञापन में युवती ने कहा कि 31 अक्तूबर को दिन के 2.30 बजे वह सहेली के साथ तालाब में नहाने गयी थी. इस बीच सोनू टुडू, दीना हेम्ब्रम, राय सोरेन और राहुल हांसदा युवतियों को घूर-घूर कर देख रहे थे. उन लोगों ने कुछ तसवीरें भी खींचीं. विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और छेड़खानी करने लगे. इसके बाद 1 नवंबर को गांववालों ने सोनू टुडू और दीना को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों ने तुरियाबेड़ा में एक बैठक कर फैसला लिया कि एमजीएम थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत की जायेगी. मालूम हो कि इसी मामले के दो आरोपी राय सोरेन और राहुल हांसदा को उलीडीह पुलिस ने एमजीएम के तुरियाबेड़ा की एक छात्रा के अपहरण करने के मामले में दो दिनों पहले जेल भेजा है.

Next Article

Exit mobile version