शहर में विश्व विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ करेंगे हार्ट का ऑपरेशन
जमशेदपुर. आदित्यपुर स्थित मेडिट्रीना अस्पताल में 10 व 11 नवंबर को विश्व विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ इमाद साइबन द्वारा हार्ट के मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. इसके लिए अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसकी जानकारी भालूबासा स्थित मिष्टी इन होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में उपस्थित अस्पताल के प्रमुख […]
जमशेदपुर. आदित्यपुर स्थित मेडिट्रीना अस्पताल में 10 व 11 नवंबर को विश्व विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ इमाद साइबन द्वारा हार्ट के मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. इसके लिए अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसकी जानकारी भालूबासा स्थित मिष्टी इन होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में उपस्थित अस्पताल के प्रमुख डॉ पार्थो चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि जटिल से जटिल हृदय रोग से ग्रसित लोग अपना इलाज कराने के साथ ऑपरेशन करा सकते हैं.
डॉ इमाद साइबन दो दिनों तक शहर में रह कर मेडिट्रीना अस्पताल में एंजियोप्लास्टी व बाइपास सर्जरी की जायेगी. डॉ पार्थो चौधरी ने कहा कि शहर में इसकी अच्छी व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. इस दौरान मार्शल पूर्ति व अमिताभ मौजूद थे.