गैर कंपनी इलाकों में छठ के दिन भी कटेगी बिजली

जमशेदपुर: शहर के गैरकंपनी इलाकों के लोगों को छठ के दिन भी बिजली की लोड सेडिंग से निजात नहीं मिलेगी. विद्युत एसडीओ ने बताया कि कई फीडर अभी ओवरलोड चल रहे हैं. इसके कारण आये दिन ब्रेकडाउन की समस्या बनी रहती है. इस कारण कुछ इलाकों में लोड सेडिंग का निर्णय लिया गया है. लोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 3:20 AM
जमशेदपुर: शहर के गैरकंपनी इलाकों के लोगों को छठ के दिन भी बिजली की लोड सेडिंग से निजात नहीं मिलेगी. विद्युत एसडीओ ने बताया कि कई फीडर अभी ओवरलोड चल रहे हैं. इसके कारण आये दिन ब्रेकडाउन की समस्या बनी रहती है. इस कारण कुछ इलाकों में लोड सेडिंग का निर्णय लिया गया है.
लोड सेडिंग शिड्यूल
सब स्टेशन फीडर सेडिंग का समय
जुगसलाई डिकोस्टा रोड शाम 6 से 7 और रात 8 से 9 बजे तक
जुगसलाई स्टेशन रोड शाम 7 से रात 8 बजे तक
सरजामदा बावनगोड़ा रात 8 से 9 और 10 से 11 बजे तक
सरजामदा गोविंदपुर शाम 7 से रात 8 और 9 से 10 बजे तक
करनडीह सुंदरनगर शाम 6 से 7 और रात 9 से 10 बजे तक

Next Article

Exit mobile version