13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील . इसी माह लागू होगा वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस

जमशेदपुर : टाटा स्टील के सभी विभागों में इस माह वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम, जिसका नाम पहले सीएमजी होता था) लागू कर दिया जायेगा. इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसको लेकर सोमवार को वीपी सुरेश कुमार के साथ यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू मीटिंग […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के सभी विभागों में इस माह वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम, जिसका नाम पहले सीएमजी होता था) लागू कर दिया जायेगा. इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसको लेकर सोमवार को वीपी सुरेश कुमार के साथ यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू मीटिंग हुई, जिसमें प्रारंभिक रूपरेखा तय की गयी. इसी साल 27 मई को यूनियन और मैनेजमेंट ने इससे संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किया था. समझौता के बाद इसको अक्षरश: लागू नहीं किया गया और न ही रिऑर्गेनाइजेशन (आरओ) बेनीफिट ही मिल पाया था.
लाइम प्लांट में 55 का एमओआर तय, अब तक 62 था : लाइम प्लांट विभाग का एमओआर (मैन ऑन रोल) को फाइनल कर दिया गया. यह प्रस्ताव दिया गया था कि 48 एमओआर कर दिया जाये जबकि अभी एमओआर 62 का है. वहां के कमेटी मेंबर प्रवीण धीराज खलको के साथ मिलकर डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू अड़ गये, जिसके बाद 55 एमओआर तय कर दिया गया.
एलडी 3 में 61 मैनपावर करने पर बनी सहमति
एलडी 3 के एमओआर को लेकर मीटिंग हुई. इसमें वर्तमान मैनपावर को बढ़ाकर 55 करने का प्रस्ताव मैनेजमेंट ने दिया. यहां एक नया यूनिट गैस रिकवरी भी आयेगी. नयी यूनिट और मैनपावर की संख्या सिर्फ एक बढ़ने का विरोध हुआ. इसके बाद इसकी संख्या 61 तय कर फाइनल किया गया. इस मीटिंग में टॉप थ्री के अलावा उपाध्यक्ष शहनवाज आलम और कमेटी मेंबर विकास दास मौजूद थे.
अध्यक्ष का विभाग लटका
सोमवार की बैठक के दौरान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और उपाध्यक्ष शहनवाज आलम के विभाग एलडी- 2 के लिए वार्ता शुरू हुई, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पायी. डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू के विभाग लाइम प्लांट और एलडी 3 के एमओआर को फाइनल कर लिया गया. एलडी 1 विभाग की मीटिंग होने वाली थी, लेकिन इस पर फैसला नहीं हो पाया.
एलडी- 2 में मैनपावर 92 से 84 करने का दिया गया प्रस्ताव
एलडी 2 में मैनपावर (एमओआर) 92 है, जिसे 84 करने का प्रस्ताव दिया गया है. मीटिंग में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय, चीफ संजय केडिया, अमित कुमार, प्रबल घोष समेत अन्य लोग मौजूद थे.
अारएमएम व एलडी 1 की मीटिंग नहीं हो सकी
कंपनी के रॉ मैटेरियल मैनेजमेंट (आरएमएम) और एलडी 1 की मीटिंग नहीं हो सकी. इस दौरान तय किया गया कि इसको लेकर नये सिरे से मीटिंग की जायेगी तथा सभी पहलुओं पर िवचार विमर्श के बाद निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें