profilePicture

टाटा मोटर्स का 11 से मेगा सर्विस कैंप

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहन ग्राहकों के लिए देशव्यापी मेगा सर्विस कैंप की शुरुआत करने की घोषणा की है. 11 से 17 नवंबर तक चलने वाले सर्विस कैंप का आयोजन पूरे भारत में 281 जगहों पर 527 डीलरशिप में किया जायेगा. इसके अलावा कंपनी ने 20 से अधिक आपूर्तिकर्ताओं को स्पेयरपार्ट्स, एक्सेसरीज, लुब्रिकेंट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 8:24 AM

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहन ग्राहकों के लिए देशव्यापी मेगा सर्विस कैंप की शुरुआत करने की घोषणा की है. 11 से 17 नवंबर तक चलने वाले सर्विस कैंप का आयोजन पूरे भारत में 281 जगहों पर 527 डीलरशिप में किया जायेगा. इसके अलावा कंपनी ने 20 से अधिक आपूर्तिकर्ताओं को स्पेयरपार्ट्स, एक्सेसरीज, लुब्रिकेंट्स और अन्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए गठजोड़ किया है.नि:शुल्क सर्विस कैंप के माध्यम से टाटा मोटर्स आकर्षक कीमतों पर एक संपूर्ण 40 सूत्रीय वाहन चेक-अप, टॉप वॉश और अन्य प्रकार की सेवाएं पेश करेगी.

टाटा मोटर्स के प्रमुख- कस्टमर सपोर्ट, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के दिनेश भसीन ने कहा कि टाटा मोटर्स के असली कलपुर्जों और मजदूरी पर 20 फीसदी तक की छूट और नयी बैटरियों पर 1,000 रुपये तक के विशेष ऑफर, आकर्षक बीमा रिन्यूअल ऑफर, रोड साइड असिस्टेंस पॉलिसी पर आकर्षक छूट से लाभ मिलेगा. ग्राहक टोल फ्री नंबर 18002097979 पर अप्वॉइंटमेंट बुक करने के लिए कॉल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version