आदित्यपुर बनेगा स्मार्ट कॉलोनी
रांची: रांची के बरियातू व जमशेदपुर के आदित्यपुर को स्मार्ट कॉलोनी बनाया जायेगा. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया है. साथ ही रांची के सांगा में 104 एकड़ भूमि में आवासीय कॉलोनी बनाने का भी निर्देश सीएम ने दिया. सीएम श्री दास मंगलवार को नगर विकास एवं आवास […]
रांची: रांची के बरियातू व जमशेदपुर के आदित्यपुर को स्मार्ट कॉलोनी बनाया जायेगा. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया है. साथ ही रांची के सांगा में 104 एकड़ भूमि में आवासीय कॉलोनी बनाने का भी निर्देश सीएम ने दिया. सीएम श्री दास मंगलवार को नगर विकास एवं आवास विभाग तथा परिवहन विभाग की समीक्षा कर रहे थे. सीएम ने कहा कि दिसंबर माह में रांची में हज हाउस, रवींद्र भवन, नगर निगम भवन व फ्लाई ओवर का शिलान्यास किया जायेगा.
जमशेदपुर में कुष्ठ रोगियों के िलए फ्लैट बनेंगे: मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सस्ता और अच्छा आवास उपलब्ध कराना के लिए सरकारी जमीन पर जल्द से जल्द फ्लैट तैयार कर जरूरतमंदों को उपलब्ध करायें. जमशेदपुर, देवघर आदि जिलों में कुष्ठ रोगियों को भी फ्लैट बनाकर दिये जायेंगे. नगर विकास विभाग प्रयास करे कि अगले दो-तीन माह में शहर-निकायों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा सके. इसके लिए सभी जरूरी कदम उठायें. सीएम ने कहा कि शौचालय के िलए राशि लेनेवाले 15 दिन में काम शुरू करें, वर्ना गबन का केस होगा.
तय समय सीमा में नक्शे पास हों : सीएम
सीएम ने कहा कि नक्शा पास कराने में काफी शिकायत मिल रही है. नक्शा जमा करने के बाद उसमें यदि कोई त्रुटि हो, तो एसएमएस से सूचित करें और त्रुटि का निराकरण करा कर नक्शा पास कराने की कार्रवाई पूर्ण करें. तय समय सीमा में नक्शे पास हों, इसका कड़ाई से पालन किया जाये. जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि को जल्द से जल्द अॉनलाइन करें.
टाटानगर व रांची स्मार्ट रेलवे स्टेशन बनेंगे : परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची व टाटानगर को स्मार्ट रेलवे स्टेशन बनाने पर केंद्र ने सहमति दे दी है. सीएम ने बोकारो और धनबाद रेलवे स्टेशन का भी प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा िक गांवों-कस्बों के रूटों पर भी यात्री वाहनों के परिचालन हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करें. ग्रामीण युवकों को वाहन चलाने के लिए मुद्रा योजना से लोन भी मुहैया कराने का निर्देश दिया.