3200 कर्मचारियों को मिलेगा समझौते का लाभ
जमशेदपुर : टाटा स्टील में करीब 11 साल के बाद सेंट्रल मेंटेनेंस ग्रुप (सीएमजी) वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम) विभाग के बनाये जाने के बाद सभी विभागों का मैनपावर इस माह तय कर दिया जायेगा. पांच विभागों का मैनपावर तय कर दिया गया है. इस बावत टाटा स्टील प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन के अधिकारियों के […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में करीब 11 साल के बाद सेंट्रल मेंटेनेंस ग्रुप (सीएमजी) वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम) विभाग के बनाये जाने के बाद सभी विभागों का मैनपावर इस माह तय कर दिया जायेगा. पांच विभागों का मैनपावर तय कर दिया गया है. इस बावत टाटा स्टील प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन के अधिकारियों के बीच अलग-अलग विभागों के लिए बातचीत हो चुकी है.
जो विभाग पेंडिंग हैं, उसको दस दिनों के बीच तय कर दिया जायेगा. यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू हर मीटिंग में रहेंगे, लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी रखा जायेगा और कमेटी मेंबरों को भी इसमें जोड़ा जा रहा है.
सभी विभागों का हो जायेगा फैसला : रवि
सारे विभागों का फैसला हो जायेगा. अभी जिन विभागों का हो चुका है फैसला, उसको धरातल पर उतारा जायेगा. बाद में बचे हुए विभागों में भी जल्द फैसला ले लेंगे.
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन