कई यात्रियों की ट्रेन छूटी, होता रहा हंगामा
जमशेदपुर : पांच सौ और एक हजार रुपये का नोट बंद करने का असर रेल यात्रियों पर भी पड़ा. बुधवार को एक सौ का नोट नहीं होने के कारण कई यात्रियों काे टिकट नहीं मिला जिससे उनकी ट्रेन छूट गयी. इसको लेकर सुबह टिकट काउंटर पर हंगामा भी हुआ. जीअारपी व आरपीएफ जवानों ने हस्तक्षेप […]
जमशेदपुर : पांच सौ और एक हजार रुपये का नोट बंद करने का असर रेल यात्रियों पर भी पड़ा. बुधवार को एक सौ का नोट नहीं होने के कारण कई यात्रियों काे टिकट नहीं मिला जिससे उनकी ट्रेन छूट गयी. इसको लेकर सुबह टिकट काउंटर पर हंगामा भी हुआ.
जीअारपी व आरपीएफ जवानों ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत कराया. टिकट काउंटर के कर्मचारियों ने बताया कि 250 रुपये से कम वाला टिकट लेकर यात्री हजार व पांच सौ का नोट दिया जा रहा है. ऐसे लोगों को खुदरा लाने को कहा गया. चाकुलिया, चाईबासा सहित छोटे- छोटे स्टेशन के लिए टिकट मांग करने के साथ हजार व पांच सौ का नोट दिया जा रहा है.
काउंटर पर खुदरा नहीं होने कारण पैसा वापस करने में परेशानी हो रही है. काउंटर पर भी 100 का नोट भी जरूरत के मुताबिक उपलब्ध नहीं कराया गया इस वजह से परेशानी हो रही है.