बैंकों में खुलेंगे अतिरिक्त काउंटर

जमशेदपुर : पांच सौ और एक हजार के नोट बंद करने के फैसले को देखते हुए बैंकों में इन नोट के बदले छोटे नोट वापस करने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोल दिये गये हैं. हर बैंक ने प्रत्येक शाखा में अलग से एक या दो काउंटर खोले हैं. चेस्ट (तिजोरी) वाले चार बैंक जमशेदपुर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 8:38 AM
जमशेदपुर : पांच सौ और एक हजार के नोट बंद करने के फैसले को देखते हुए बैंकों में इन नोट के बदले छोटे नोट वापस करने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोल दिये गये हैं. हर बैंक ने प्रत्येक शाखा में अलग से एक या दो काउंटर खोले हैं. चेस्ट (तिजोरी) वाले चार बैंक जमशेदपुर में हैं, जिसमें खास इंतजाम किये गये हैं. देर रात इन बैंकों के चेस्ट में 2000 रुपये और 100 रुपये के नोट पहुंच गये. रांची में बैंकों के सारे मुख्यालयों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रुपयों की खेप भेज दिये हैं, वहां से नोट मंगाया गया ताकि आम लोगों को परेशानी न हो. देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच रुपयों को लाया गया.
बैंकों ने मांगी अतिरिक्त सुरक्षा, एसएसपी से मिले अधिकारी. रुपयों के ट्रांजेक्शन समेत अन्य कार्यों को संपादित करने के लिए बैंकों ने अतिरिक्त सुरक्षा मांगी है. रांची से रुपयों को लाकर रखने से लेकर आवागमन और बैंकों की शाखाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए एसएसपी अनूप टी मैथयू से बैंक अधिकारियों ने मुलाकात की तथा सुरक्षा बल उपलब्ध कराने की मांग की. इन लोगों ने बैंकों में खास तौर से सुरक्षा की मांग की है ताकि पैसों के वितरण में परेशानी न हो. एसएसपी ने पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है.
शनिवार व रविवार को खुले रहेंगे बैंक, ग्राहकों को सहयोग करने का निर्देश. यह तय किया गया है कि शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे. एटीएम से लेकर सभी बैंकों को खुला रखने और पैसे की कमी न हो, इसके लिए भी इंतजाम करने को कहा गया है. बैंकों को हिदायत दी गयी है कि ग्राहकों के साथ सहयोग करें व बेहतर व्यवहार करें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. शनिवार और रविवार को लोग पैसों का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
बैंकों में अतिरिक्त काउंटर होंगे : एलडीएम
बैंकों को कहा गया है कि अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था करें. सरकारी व गैर सरकारी बैंकों की मदद से यह सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि पैसे के लेन-देन में लोगों को परेशानी का सामना करना न पड़े.
एलडीएम, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version