बैंककर्मी बन पूछा खाता नं, उड़ाये 12 हजार
जमशेदपुर: बिरसानगर जोन नंबर 11 में रहने वाले मृणाल सरकार से एक व्यक्ति ने बैंककर्मी बन कर बचत खाता का नंबर पूछा और एक घंटे के अंदर उसके खाते से 12 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. मृणाल सरकार के बयान पर टेल्को थाना में मोबाइल संख्या 09679006128 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज […]
जमशेदपुर: बिरसानगर जोन नंबर 11 में रहने वाले मृणाल सरकार से एक व्यक्ति ने बैंककर्मी बन कर बचत खाता का नंबर पूछा और एक घंटे के अंदर उसके खाते से 12 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. मृणाल सरकार के बयान पर टेल्को थाना में मोबाइल संख्या 09679006128 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक मृणाल सरकार का टेल्को बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाता (नंबर 450127110000023) है. 10 फरवरी को सुबह 10 बजे उनके मोबाइल नंबर पर उक्त नंबर से कॉल आया.
कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने को बैंककर्मी बताते हुए मृणाल को उनके बचत खाता का नंबर बदल जाने की जानकारी दी तथा बताया कि उनका नया खाता नंबर 1234 है, जिसे कुछ देर में मैसेज कर बता दिया जायेगा.
व्यक्ति ने उनका खाता नंबर पूछने के बाद फोन कट कर दिया. उन्होंने इसकी जानकारी अपने एक मित्र को दी. मित्र ने बैंक जाकर संपर्क करने को कहा. उन्होंने बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी की, जिसके बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि 10 हजार की निकासी करने से पहले 12 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. बैंक जाकर विस्तृत जानकारी ली तो पता चला कि सुबह में 10.25 मिनट से 11 बचे के बीच एयरटेल बिलटेड से पांच हजार रुपये, मोबिक्विम डॉटकॉम से चार हजार रुपये, फिर तीन हजार रुपये कंपनी के नाम से निकाले गये हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.