फर्जी दस्तावेज दिखा ले रहा स्कॉलरशिप!
जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एक छात्र द्वारा फर्जी तरीके से स्कॉलरशिप लिये जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि उक्त छात्र ने फर्जी दस्तावेज समर्पित कर सीबीएसइ द्वारा दिया जाने वाला उक्त स्कॉलरशिप हासिल की है तथा वह पिछले तीन वर्षो से स्कॉलरशिप का लाभ ले रहा है. इस मामले […]
जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एक छात्र द्वारा फर्जी तरीके से स्कॉलरशिप लिये जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि उक्त छात्र ने फर्जी दस्तावेज समर्पित कर सीबीएसइ द्वारा दिया जाने वाला उक्त स्कॉलरशिप हासिल की है तथा वह पिछले तीन वर्षो से स्कॉलरशिप का लाभ ले रहा है.
इस मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित की गयी है, जो फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के क्रम में उक्त छात्र द्वारा सरकार को कई गलत जानकारियां उपलब्ध कराये जाने की पुष्टि होने की भी जानकारी मिली है.
आरोपी छात्र का संबंध झारखंड से नहीं, वह दूसरे राज्य का निवासी है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ए एन मिश्र ने प्रभात खबर को बताया कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है. इसकी जांच के लिए एक टीम गठित की गयी है. इसके तहत मामले से जुड़े पूरे दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. जांच के बाद काफी कुछ निकल कर सामने आने की उम्मीद है.