निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर दो शिक्षकों को शो-कॉज
जमशेदपुर: निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने पर उपायुक्त अमित कुमार ने पूर्वी विधान सभा के दो सहायक शिक्षकों(बीएलअो) को शो-कॉज किया है. सहायक शिक्षिका पोली रानी घोष की साकची गुजराती समाज इंगलिश स्कूल स्थित मतदान केंद्र 287 में तथा सहायक शिक्षक अनूप कुमार सिंह की रॉयल इंटरनेशनल एकेडमी जेम्को स्थित मतदान केंद्र संख्या 177 में […]
जमशेदपुर: निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने पर उपायुक्त अमित कुमार ने पूर्वी विधान सभा के दो सहायक शिक्षकों(बीएलअो) को शो-कॉज किया है. सहायक शिक्षिका पोली रानी घोष की साकची गुजराती समाज इंगलिश स्कूल स्थित मतदान केंद्र 287 में तथा सहायक शिक्षक अनूप कुमार सिंह की रॉयल इंटरनेशनल एकेडमी जेम्को स्थित मतदान केंद्र संख्या 177 में बीएलअो की ड्यूटी थी.
पिछले दिनों मतदान केंद्रों में लगे विशेष कैंप के निरीक्षण के दौरान दोनों के खिलाफ कार्य में शिथिलता बरतने की शिकायत की गयी थी.
13 को मतदान केंद्रों में विशेष कैंप
13 नवंबर( रविवार ) को सभी मतदान केंद्रों में विशेष कैंप लगाया जायेगा. सभी मतदान केंद्रों में बीएलअो को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. मतदान केंद्र में मौजूद बीएलअो वोटरों से फॉर्म जमा लेंगे.