पैदल मार्च कर रैली में पहुंचेंगे कार्यकर्ता

जमशेदपुर : झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि 15 नवंबर की जनाक्राेश रैली में पार्टी कार्यकर्ता शहर के सभी मार्गाें से पैदल मार्च करते हुए गाेपाल मैदान पहुंचेंगे. पटमदा, चांडिल, बहरागाेड़ा, घाटशिला के कार्यकर्ता साकची आम बागान में जुटेंगे. वहां से जिला समिति के नेतृत्व में गोपाल मैदान तक पहुंचेंगे. सरायकेला, राजनगर, खरसावां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 7:55 AM
जमशेदपुर : झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि 15 नवंबर की जनाक्राेश रैली में पार्टी कार्यकर्ता शहर के सभी मार्गाें से पैदल मार्च करते हुए गाेपाल मैदान पहुंचेंगे. पटमदा, चांडिल, बहरागाेड़ा, घाटशिला के कार्यकर्ता साकची आम बागान में जुटेंगे.

वहां से जिला समिति के नेतृत्व में गोपाल मैदान तक पहुंचेंगे. सरायकेला, राजनगर, खरसावां के कार्यकर्ता आदित्यपुर में जुटेंगे, जहां से काेल्हान प्रभारी चंपई साेरेन के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे. जादूगाेड़ा, पाेटका, मुसबानी,जुगसलाई, बागबेड़ा, चाईबासा से आनेवाले कार्यकर्ता बिष्टुपुर वोल्टॉस चाैक से केंद्रीय नेताआें के नेतृत्व में गाेपाल मैदान की आेर जुलूस की शक्ल में कूच करेंगे. दाेपहर एक बजे सभी तरफ से पैदल मार्च आरंभ हाे जायेगा, ताकि दाे बजे से पहले सभी गाेपाल मैदान पहुंच जायें.

उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे सामुदायिक भवन में शनिवार काे आयाेजित 12 थाना समितियाें की बैठक में रामदास साेरेन ने कहा कि दाे दिन पूरे जिला में माइक से रैली के संबंध में प्रचार किया जायेगा. थाना समितियाें के अध्यक्ष-सचिव बाहर से आनेवाले लाेगाें की सहायता करेंगे. बैठक में माेहन कर्मकार, लालटू महताे, सुमन महताे, कमलजीत काैर गिल, प्रमाेद लाल, महावीर मुर्मू, राजीव कुमार महताे काबलू, गुरमीत सिंह गिल, पीके राय, इंदरपाल सिंह समेत कई माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version