टाटा मोटर्स में चार साल बाद नौ कर्मी पुत्रों पर जालसाजी का केस
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के नौ कर्मचारी पुत्रों पर टेल्को थाना में जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. टेल्को सीइबी (सेंट्रल इम्प्लाइमेंट ब्यूरो) के इंचार्ज प्रवीण कुमार कौशल के लिखित आवेदन पर टाटा मोटर्स से निष्कासित कर्मचारी पुत्र अवतार सिंह, वी नायडू, राजीव कुमार, गौरखनाथ, रंजन कुमार, बूरंग राय, शंभु सरकार, विनोद […]
प्राथमिकी की जानकारी नहीं : रंजीत धर. इस संबंध में कंपनी के प्रवक्ता रंजीत धर ने कहा कि प्राथमिकी के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वे ज्यादा कुछ नहीं बता सकते हैं. इधर, नियोजन की मांग पर शनिवार की शाम कर्मचारी पुत्र यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री के आवास जाकर मुलाकात की. हालांकि अध्यक्ष और महामंत्री की ओर से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला.
त्रिपाठी आज दर्ज करायेंगे मामला : डीडी त्रिपाठी रविवार को टाटा मोटर्स के वरीय अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करायेंगे. उनका आरोप है कि कर्मचारी पुत्रों का 13 बार मेडिकल जांच कराया गया. कलर ब्लाइड होने पर भी कंपनी प्रोडक्शन कराती रही.
बी, सी शिफ्ट में रोकेंगे प्रशिक्षु : त्रिपाठी ने कहा कि टाटा मोटर्स कंपनी में बी, सी शिफ्ट में प्रशिक्षुओं को काम पर जाने से कर्मचारी पुत्र रोकेंगे. प्रशिक्षण के नाम पर कंपनी में साल 2009 के बाद से आइटीपी, अब नीम के नाम पर प्रशिक्षुओं से सीधे प्रोडक्शन कार्य कराया जा रहा है.