14 को शहर में नो इंट्री

जमशेदपुर. 14 नवंबर को गुरु नानकदेव की जयंती पर निकलने वाले नगर कीर्तन को देखते हुए जिला प्रशासन भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू एवं ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने 14 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक सभी प्रकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 7:57 AM
जमशेदपुर. 14 नवंबर को गुरु नानकदेव की जयंती पर निकलने वाले नगर कीर्तन को देखते हुए जिला प्रशासन भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू एवं ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने 14 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश अौर परिचालन पर रोक का संयुक्त आदेश जारी किया है.
कार्तिक पूर्णिमा: घाटों पर मछुआरों की होगी तैनाती
एसडीअो सूरज कुमार ने 14 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर नदी में स्नान करने वालों की भीड़ को देखते हुए घाटों पर मछुआरों की तैनाती, नाव अौर खतरनाक स्थानों की बेरिकेडिंग का निर्देश दिया है.

जमशेदपुर के बीडीअो को बड़ौदा घाट में, जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी को शिव घाट जुगसलाई में, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को भुइयांडीह घाट, साकची सुवर्णरेख, सोनारी ईंट भट्ठा, कपाली, दुमुहानी, कदमा, बोधनवाला घाट तथा मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को मानगो वर्कर्स कॉलेज घाट में सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version