अल्लामा अरशदुल कादरी का उर्स आज से, चादरपोशी 16 को
जमशेदपुर : धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम के संस्थापक अल्लामा अरशदुल कादरी रअ. का 15वां वार्षिक उर्स साेमवार से आयोजित किया जायेगा. पहले दिन कैरत, तकरीर अाैर तहरीर के मुकाबले हाेंगे, दूसरे दिन मुशायरा, जबकि 16 काे चादरपाेशी के साथ उर्स संपन्न हाेगा. अल्लामा अरशदुल कादरी के पुत्र डॉ गुलाम जरकानी कादरी के नेतृत्व में […]
जमशेदपुर : धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम के संस्थापक अल्लामा अरशदुल कादरी रअ. का 15वां वार्षिक उर्स साेमवार से आयोजित किया जायेगा. पहले दिन कैरत, तकरीर अाैर तहरीर के मुकाबले हाेंगे, दूसरे दिन मुशायरा, जबकि 16 काे चादरपाेशी के साथ उर्स संपन्न हाेगा. अल्लामा अरशदुल कादरी के पुत्र डॉ गुलाम जरकानी कादरी के नेतृत्व में सभी कार्यक्रम आयाेजित होंगे. उर्स आयोजित प्रतियाेगिता में सफल प्रतिभागियों को 16 नवंबर को सम्मानित किया जायेगा.
उर्स के कार्यक्रम संयोजक हाजी मौलाना मो मुख्तार ने बताया कि इन प्रतियाेगिताआें में बाहर के विभिन्न मदरसाें के छात्र हिस्सा लेंगे. 15 नवंबर को अखिल भारतीय नातिया व मनकबती मुशायरा एशा की नमाज के बाद शुरू होगा. 16 नवंबर को सुबह नमाज फर्ज के बाद मदरसा प्रांगण में अल्लामा की मजार शरीफ पर कुरान खानी और नमाज ए असर के बाद शाम 4:35 बजे कुल शरीफ और चादर पोशी का आयाेजन किया जायेगा. बुधवार की रात उलमा ए कराम की तकरीर का आयाेजन किया जायेगा.