‘स्वास्थ्य सेवा आउटसोर्स करना चाहती है सरकार’
परिषद व मुखिया से छुट्टी लेने के निर्णय का होगा विरोध, आज आइएमए के एजीएम में बनेगी रणनीति जमशेदपुर : डॉक्टरों को जिला परिषद व मुखिया से अवकाश लेने के सरकारी आदेश का विरोध आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) करेगा. सोमवार को आइएमए बिल्डिंग साकची में आयोजित वार्षिक आम सभा में एसोसिएशन सरकार के फैसले का […]
परिषद व मुखिया से छुट्टी लेने के निर्णय का होगा विरोध, आज आइएमए के एजीएम में बनेगी रणनीति
जमशेदपुर : डॉक्टरों को जिला परिषद व मुखिया से अवकाश लेने के सरकारी आदेश का विरोध आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) करेगा. सोमवार को आइएमए बिल्डिंग साकची में आयोजित वार्षिक आम सभा में एसोसिएशन सरकार के फैसले का विरोध करने की रणनीति बनायेगा.
आंदोलन की शुरुआत 16 नवंबर को डीसी ऑफिस पर धरना देकर की जायेगी. आइएमए जमशेदपुर के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार डॉक्टर विरोधी काम कर रही है. सरकार को यह समझना होगा कि डॉक्टर मजदूर नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में वैसे ही डॉक्टरों की भारी कमी है. इसके बाद ऐसे नियम लगाकर सरकार यह चाहती है कि जो डॉक्टर है वह भी नौकरी छोड़ दे, ताकि अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र को आउटसोर्स कर दिया जाये. उन्होंने इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन की घोषणा की है.
इसके पहले भी निकला था आदेश
सरकार द्वारा इसके पहले भी इस तरह का नियम निकाला था. उसके बाद डॉक्टरों द्वारा विरोध करने के बाद सरकार ने नियम वापस ले लिया था. लेकिन फिर इसे लागू करने का निर्णय लिया गया है.