41 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में 25 हुए शामिल
जमशेदपुर. मनरेगा में बेयरफुट (नंगे पांव) इंजीनियर की रविवार को परीक्षा हुई. ग्रामीण विकास विभाग रांची के कार्यपालक अभियंता अवधेश शर्मा के नेतृत्व में टीम रांची से प्रश्नपत्र लेकर आयी थी अौर परीक्षा ली. 41 पदों के लिए परीक्षा देने मात्र 25 आवेदक ही पहुंचे. परीक्षा लेने के बाद टीम रांची लौट गयी. इंजीनियरों की […]
जमशेदपुर. मनरेगा में बेयरफुट (नंगे पांव) इंजीनियर की रविवार को परीक्षा हुई. ग्रामीण विकास विभाग रांची के कार्यपालक अभियंता अवधेश शर्मा के नेतृत्व में टीम रांची से प्रश्नपत्र लेकर आयी थी अौर परीक्षा ली. 41 पदों के लिए परीक्षा देने मात्र 25 आवेदक ही पहुंचे. परीक्षा लेने के बाद टीम रांची लौट गयी. इंजीनियरों की कमी को देखते हुए मनरेगा में ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवक-युवतियों का बेयरफुट इंजीनियर के रूप में चयन करने का निर्णय लिया गया था.