मानगो : बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, गंभीर

जमशेदपुर. उलीडीह थाना के सामने रविवार की रात करीब साढ़े नाै बजे भुवनेश्वर (आेड़िशा) जा रही काेच बस अाेडी-11-2461 की चपेट में आने से माेटर साइकिल सवार दाे युवक गंभीर रूप से घायल हाे गये. माेटर साइकिल (जेएच-05-इ-4338) काेच बस के नीचे चला गया. माेटर साइकिल सवार भी चेक पाेस्ट की आेर ही जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 9:32 AM
जमशेदपुर. उलीडीह थाना के सामने रविवार की रात करीब साढ़े नाै बजे भुवनेश्वर (आेड़िशा) जा रही काेच बस अाेडी-11-2461 की चपेट में आने से माेटर साइकिल सवार दाे युवक गंभीर रूप से घायल हाे गये. माेटर साइकिल (जेएच-05-इ-4338) काेच बस के नीचे चला गया. माेटर साइकिल सवार भी चेक पाेस्ट की आेर ही जा रहे थे.
बस काे आेवर टेक करने के चक्कर में माेटर साइकिल का हैंडल बस से टकरा गया, जिससे वे अनियंत्रित हाे गये. घायलों में राधे सिंह (शिव मंदिर लाइन न्यू उलडीह) आैर राजू सिंह (चेकपाेस्ट राेड) शामिल है. दाेनाें की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने सवारियाें काे उतार कर बस को जब्त कर लिया है. काेच बस काे जब्त किये जाने के बाद सभी यात्री उलीडीह थाना में जमे हुए हैं. यात्री मांग कर रहे हैं कि उन्हें भुवनेश्वर भेजने के लिए किसी दूसरी बस का इंतजाम किया जाना चाहिए. समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का इंतजाम नहीं हाे पाया था.

Next Article

Exit mobile version