गोलमुरी : ट्रेलर पलटा, कालीमाटी रोड जाम
गोलमुरी थानांतर्गत गाढ़ाबासा के पास अनियंत्रित माल वाहक ट्रेलर (पीबी13क्यू-7169)पलट गया. जिससे साकची से बर्मामाइंस की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो गयी. ट्रेलर पर लोड स्टील का क्वायल सड़क पर गिर गया. दुर्घटना के बाद चालक और खलासी मौके से फरार हो गये. घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे की […]
गोलमुरी थानांतर्गत गाढ़ाबासा के पास अनियंत्रित माल वाहक ट्रेलर (पीबी13क्यू-7169)पलट गया. जिससे साकची से बर्मामाइंस की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो गयी. ट्रेलर पर लोड स्टील का क्वायल सड़क पर गिर गया. दुर्घटना के बाद चालक और खलासी मौके से फरार हो गये. घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे की है. बर्मामाइंस कंपनी गेट से साकची की ओर जा रहे ट्रेलर से गाढ़ाबासा के पास क्वायल एक ओर होकर गिरने लगा. रीला डाला से बंधे होने के कारण ट्रेलर पलट गया. ट्रेलर का डाला और स्टील का रीला सड़क की दूसरी ओर जा गिरा. जिससे ट्रेलर भी पूरी तरह से पलट गया.