राशन में कटौती की, होगी कार्रवाई

जमशेदपुर: कदमा-सोनारी क्षेत्र में कार्डधारी को जन वितरण दुकानदार द्वारा कम खाद्यान्न आपूर्ति का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों के मुताबिक कार्डधारी को छठ के दौरान दिये गये गेहूं की मात्रा में कटौती कर दी गयी थी. कार्डधारी ने इसकी शिकायत खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय से की. मंत्री ने इस मामले को गंभीरता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 9:06 AM
जमशेदपुर: कदमा-सोनारी क्षेत्र में कार्डधारी को जन वितरण दुकानदार द्वारा कम खाद्यान्न आपूर्ति का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों के मुताबिक कार्डधारी को छठ के दौरान दिये गये गेहूं की मात्रा में कटौती कर दी गयी थी. कार्डधारी ने इसकी शिकायत खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय से की. मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया अौर तुरंत जांच अौर कार्रवाई के लिए जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को आदेश दिया. सूत्रों के मुताबिक कदमा उलियान (रामनगर) के जन वितरण प्रणाली दुकानदार दिलीप रजक के विरुद्ध शिकायत मिलने पर उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है.

हालांकि सोमवार को अवकाश होने के कारण यह राशनिंग कार्यालय से शो-कॉज जारी नहीं हो सका. इधर, मंत्री ने जांच में दोषी पाये जाने पर जन वितरण प्रणाली के दुकान को बर्खास्त करने अौर उसके स्थान पर नयी दुकान बहाल करने को भी कहा है, ताकि राशनिंग में शामिल गड़बड़ी हिस्से का अंत हो सके.

हर माह रिपोर्ट ली जायेगी : आम कार्डधारियों को राशन आपूर्ति के बाद हर माह जन वितरण प्रणाली के दुकानों की फोन पर रिपोर्ट ली जायेगी. इससे गड़बड़ी करने वाले दुकान को समय रहते कार्रवाई करके आपूर्ति सिस्टम से हटाया जा सकेगा.
कदमा के एक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के खिलाफ शिकायत मिली है. एमओ को जांच के लिए निर्देश दिया गया है. जांच में दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बिंदेश्वरी तातमा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर.

Next Article

Exit mobile version