10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत हमारे बैंक, खलियान एटीएम : हेमंत

जमशेदपुर : झारखंड के स्थापना दिवस सह बिरसा जयंती पर झामुमो ने गोपाल मैदान में जनाक्रोश महारैली की. जहां तीर-धनुष, भाला-फरसा जैसे पारंपरिक हथियार के साथ पूरे कोल्हान प्रमंडल से बड़ी संख्या में लोग आए. महारैली में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम रघुवर दास को चुनौती देते हुए कहा […]

जमशेदपुर : झारखंड के स्थापना दिवस सह बिरसा जयंती पर झामुमो ने गोपाल मैदान में जनाक्रोश महारैली की. जहां तीर-धनुष, भाला-फरसा जैसे पारंपरिक हथियार के साथ पूरे कोल्हान प्रमंडल से बड़ी संख्या में लोग आए. महारैली में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम रघुवर दास को चुनौती देते हुए कहा कि खेत हमारे बैंक हैं आैर खलिहान एटीएम. वे किसी भी तरह का बिल लाकर इन्हें छूने की काेशिश नहीं करें. 17नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन का विधेयक लाया गया, तो हम आर-पार की लड़ाई लड़ने काे तैयार रहेंगे. झारखंड में आग लगेगी, तो इसकी जवाबदेही सीएम की होगी.
हमारे धैर्य की अब आैर परीक्षा मत लीजिए. हेमंत सोरेन ने बांह की आस्तीन चढ़ाते हुए कहा, सुनिये, हमारे धैर्य की अब आैर परीक्षा मत लीजिए मुख्यमंत्री जी! गाेपाल मैदान में हजाराें लाेगाें की भीड़ काे संबाेधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि भगवान बिरसा की जयंती है, तो हमें खुशी-खुशी मनानी चाहिए थी. बिरसा मुंडा के संघर्ष से सीएनटी एक्ट बना था. उसी बिरसा आबा की जयंती की बेला में रघुवर सरकार सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट को बदलने में लगी हुई है. सीएनटी एक्ट आदिवासी के लिए लक्ष्मण रेखा की तरह है. इस लक्ष्मण रेखा को मिटाने की कोशिश करने वाला उसमें राख हो जाएगा.

हिम्मत है ताे सीएम काे इसे लांघने की काेशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम बोल रहे हैं कि झामुमाे ने भी संशाेधन का प्रस्ताव तैयार किया था. सीएम में हिम्मत है ताे उनके प्रस्ताव काे सार्वजनिक करें आैर उसे लागू करें. जाे लाभकारी याेजनायें उन्हाेंने तैयार की थीं, उन्हें क्याें नहीं लागू किया गया. कृषि की जमीन को गैर कृषि कार्य के लिए संशोधन कर रहे हैं. सीएनटी की जमीन पर कोल्ड स्टोरेज, राइस मिल, मुर्गी पालन समेत कई तरह के कुटीर उद्योग भी लगाये जाने का प्रावधान है. इसके लिए 20 करोड़ रुपए देने का सरकार को अधिकार है. जिस कानून काे सीएम वह काम क्यों नहीं करते. उन्होंने कहा कि जल, जंगल एवं जमीन के सवाल पर रांची में रैली बुलाई गई थी. आदिवासियों को रैली में जाने से रोकने के लिए सरकारी अधिकारियों को लगा दिया. खूंटी के इब्राहिम होरो को गोली मरवा दी.

हां, मैंने बनायी थी थाने का दायरा खत्म करने की याेजना. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर दास बोलते फिर रहे हैं कि उन्हाेंने (हेमंत) ने सीएम रहते सीएनटी व एसपीटी एक्ट में यही संशोधन का प्रयास किया था. हां, मैंने सही बदलाव का प्रयास किया था. सीएनटी एक्ट में थाना क्षेत्र के भीतर जमीन खरीदने का अधिकार है. उनकी सरकार ने पूरे राज्य में आदिवासी व मूलवासी को किसी भी थाने में जमीन को खरीदने-बेचने का अधिकार देने की कोशिश की थी आैर इस पर सबका समर्थन मिला था.
गरीब काे पसंद है मीठी चाय, अमीर पीता है कड़क. हेमंत साेरेन ने कहा कि अमीर आदमी काे कड़क चाय पसंद है, जिसका समर्थन प्रधानमंत्री माेदी कर रहे हैं. गरीब आदमी मीठी चाय पीता है. उसे किसी तरह की बीमारी नहीं है. अमीराें काे शुगर आैर तरह-तरह की बीमारियां हैं. नाेटबंदी के मामले में गरीबाें काे दिमागी रूप से मारा जा रहा है. आजादी के बाद से देश की कभी भी नाेट के मामले में इतनी खराब स्थिति नहीं हुई, जितनी इस बार भाजपा ने कर दी. प्रधानमंत्री की तरह मुख्यमंत्री भी नाटकबाज हैं. पीएम वहां बंडी बदलते हैं, सीएम दूसरे दिन यहां. पीएम वहां राेते हैं, सीएम दूसरे दिन यहां राेने का नाटक करते हैं.
हर बार गुरुजी के साथ हुई साजिश. हेमंत साेरेन ने कहा कि गुरुजी के खिलाफ हर बार केंद्र-राज्य में साजिश हुई. उन्हें काफी समय के लिए मंत्री आैर मुख्यमंत्री बनाने का माैका मिला. विराेधी जानते थे कि यदि गुरुजी सत्ता के केंद्र बिंदु बन गये ताे आनेवाले समय में उन्हें परेशानी हाेगी. स्थानीयता की घाेषणा के साथ-साथ स्थानीय नाैकरियाें में खतियान की बाध्यता खत्म करना गंभीर रुख अख्तियार कर सकता है. हर प्रमंडल, प्रखंड में रैली करेंगे आैर भाजपा काे जड़ से उखाड़ देंगे.
2000 के नाेट में संताली भाषा क्याें नहीं
झामुमाे कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत साेरेन ने कहा कि 2004 में आठवीं अनुसूची में संताली काे शामिल किया गया, लेकिन 2000 के नये नाेट में अन्य वे सभी भाषाएं शामिल हैं, लेकिन संताली इससे बाहर है. सरकार इस मामले में अपनी गलती काे स्वीकार करे आैर तुरंत इसमें हस्तक्षेप करे. सरकार का यदि संताली काे शामिल नहीं कर झारखंडियाें काे जलील करने का इरादा है, ताे इस पर सार्वजनिक बयान दें.
85 प्रतिशत नाैकरियां स्थानीय लाेगाें काे मिले : चंपई साेरेन
जनाक्रोश रैली में काेल्हान के झामुमाे प्रभारी सह विधायक चंपई साेरेन ने कहा कि 85 प्रतिशत नाैकरियां स्थानीय लाेगाें काे मिलनी चाहिए. सरकार ने यदि उनके हक पर हमला करने का प्रयास किया ताे तीर चलेंगे. सीएनटी आैर एसपीटी एक्ट में संशाेधन का बिल लाकर सरकार पूंजीपतियाें काे फायदा पहुंचाने की काेशिश कर रही है. गुरुजी ने महाजनी प्रथा के खिलाफ बिगुल फूंका था, एक बार फिर उलगुलान हाे चुका है. झारखंडियाें काे बेदखल करने के लिए एक बड़ी साजिश रची जा रही है. इतिहास गवाह है उन्हें बेघर-जमीन से बेदखल करने के लिए सरकार हर बार काेई ना काेई बड़ी परियाेजना लेकर आती है. इस परियाेजना का लाभ भले ही किसी काे मिले या नहीं मिले, लेकिन आदिवासी-मूलवासी अपनी जमीन से विस्थापित कर दिये जाते हैं. 60 फीट गहरे कुएं से पानी नहीं निकल रहा आैर सरकार दस फीट के डाेभा से पानी बचाने की प्लानिंग कर रही है.
पेंशन टाइम पर दे सरकार, तीर्थ यात्रा खुद कर लेंगे : कुणाल
बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि झारखंड के बुजुर्गाें काे तीर्थ यात्रा के नाम पर सरकार नाटक कर रही है. बुजुर्गाें काे सही समय पर पेंशन नहीं दे रही है, तीर्थ यात्रा के नाम पर उनकी भावनाआें से खेल रही है. सरकार यदि सही समय पर पेंशन के पैसे दे ताे, खुद ही तीर्थ यात्रा कर लेंगे. झामुमाे के कार्यकर्ता आैर झारखंड के अादिवासी-मूलवासी एक बार फिर पहचान की लड़ाई लड़ रहे हैं. अमेरिका में डाेनाल्ड ट्रंप पर स्थानीयता का मुद्दा उठाकर राष्ट्रपति बन सकते हैं ताे फिर यहां इस मुद्दे काे हम कैसे छाेड़ दें. 2019 के चुनाव की अभी से तैयारी करें आैर हेमंत साेरेन काे अपना मुख्यमंत्री चुनें.
किसी भी हद तक जाने काे तैयार : दीपक बिरुआ
चाईबासा से झामुमाे के विधायक दीपक बिरुआ ने कहा कि झारखंड के आदिवासी-मूलवासियाें के हक आैर अधिकार की रक्षा के लिए झामुमाे के कार्यकर्ता किसी भी हद तक जाने काे तैयार हैं. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में यदि किसी तरह का बदलाव किया गया ताे वे कुरबानी देने से पीछे नहीं हटेंगे.
किसान का बेटा बन हल चलायें, तभी दर्द मालूम चलेगा : कृष्णा
खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि मुख्यमंत्री हर बार कहते हैं कि वे मजदूर का बेटा हैं, एक बार वे किसान का बेटा बन कर खेताें में जाकर हल चलायें, तभी उन्हें मालूम चलेगा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में बदलाव का दर्द क्या हाेता है. लाेगाें काे उम्मीद थी कि भाजपा काे पूर्ण बहुमत देंगे ताे उनके अच्छे दिन आ जायेंगे, लेकिन यहां स्थिति उलट हाे गयी है. आदिवासी-मूलवासी इस भयंकर भूल से खुद काे ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
सत्ता पर कब्जा करना हाेगा, नहीं ताे मुश्किल : निरल पूर्ति
मंझगांव के विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि झारखंड के आदिवासी-मूलवासियाें काे सत्ता पर कब्जा करना हाेगा. रघुवर सरकार एक उदाहरण है, यदि हम अब भी नहीं चेते ताे काफी मुश्किल में पड़ जायेंगे. कुजू, ईचा समेत न जाने कितने डैम-उद्याेग धंधे स्थापित कर स्थानीय लाेगाें काे विस्थापित किया गया. सीएनटी आैर एसपीटी में बदलाव कर यह सरकार हमें घर से बेघर करना चाहती है.
भाजपा के सांसद-विधायकाें काे गांव में नहीं घुसने देंगे : रामदास साेरेन
घाटशिला के पूर्व विधायक सह झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा की सीएनटी आैर एसपीटी एक्ट में बदलाव आदिवसी-मूलवासी के लिए घातक हाेगा. इसके लिए हमें सड़काें पर निकलने के लिए तैयार रहना हाेगा. सरकार में शामिल भाजपा के आदिवासी-मूलवासी विधायक साजिश के तहत इस बिल का समर्थन कर रहे हैं. गांव में भाजपा के सांसद-विधायकाें काे घुसने नहीं दिया जायेगा. गांव के लाेगाें की कृषि याेग्य जमीन काे छीनने का प्रयास किया जा रहा है. काेल्हान के लिए लाेगाें ने जनाक्राेश रैली में आकर यह साबित कर दिया है कि अब इस मामले में आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए उन्हाेंने सर पर कफन बांध लिया है.
तीन तलाक पर हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं : हिदायत खान
झामुमाे अल्पसंख्यक माेरचा का केंद्रीय अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि तीन तलाक के मामले में सरकार का हस्तक्षेप किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जायेगा. सरकार साजिश के तहत धार्मिक मामलाें में घुसने का प्रयास कर रही है. हिंदुस्तान में रहनेवाले लाेग देश का कानून मानते हैं, इसके बावजूद उनकी अपनी धार्मिक मान्यता हैं, जिस पर उन्हें अमल करने की कानूनी आजादी है. इस पर सरकार की पंचायत पूरी तरह से गलत है. अादिवासियाें की जमीन छीन कर पूंजीपतियाें-उद्याेगपतियाें काे दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें