कंपनी की कार से महिला की मौत, लाठी चार्ज

जमशेदपुर: गोविंदपुर श्यामसुंदरपुर गिट्टी मशीन के पास स्टील स्ट्रीप कंपनी की कार से धक्के से महिला चंपावती सांडिल उर्फ पार्वती सांडिल (45) की मौत हो गयी. घटना के बाद मंगलवार की रात जिला पार्षद सुनीता साह, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य और काफी संख्या में ग्रामीणों ने शव कंपनी गेट के समक्ष रखकर प्रदर्शन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 2:08 AM
जमशेदपुर: गोविंदपुर श्यामसुंदरपुर गिट्टी मशीन के पास स्टील स्ट्रीप कंपनी की कार से धक्के से महिला चंपावती सांडिल उर्फ पार्वती सांडिल (45) की मौत हो गयी. घटना के बाद मंगलवार की रात जिला पार्षद सुनीता साह, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य और काफी संख्या में ग्रामीणों ने शव कंपनी गेट के समक्ष रखकर प्रदर्शन किया. सभी मृतका के दामाद को कंपनी में नौकरी और पांच लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस दौरान वार्ता के लिए इंडिका कार के मालिक को आक्रोशित लोगों ने भगा दिया.

रात 10 बजे सूचना पाकर सीसीआर से क्यूआरटी फोर्स पहुंची और प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया. विरोध में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ हाथापायी हुई. लाठीचार्ज के बाद गांव वालों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये. बाद में डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, गोविंदपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन लोगों को समझाने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारियों की मांग पर पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों को वार्ता के लिए घटना स्थल पर बुलाया. बाद में चार लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. इससे पहले सड़क जाम के दौरान आने-जाने वाले लोगों से भी प्रदर्शनकारियों ने धक्का-मुक्की की. वाहनों को तोड़ने का प्रयास किया.

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक पार्वती सांडिल घर-घर जाकर गुल बनाने और साफ-सफाई का काम करती थी. उनकी एक बेटी थी, जिसकी शादी हो चुकी है. घर में एक लड़का है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. महिला मंगलवार को दिन में साढ़े बारह के लगभग घर के सामने सड़क पार कर रही थी. इस बीच स्टील स्ट्रिप ह्वील्स कंपनी की कार ने महिला को धक्का मारा और कार लेकर चालक फरार हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. मामला बिगड़ता देख कुछ देरी बाद कंपनी के कर्मचारी पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये. इलाज कराने के बाद महिला को शाम में घर पहुंचाया दिया गया, जहां शाम में महिला की मौत हो गयी. महिला के बेटी और दामाद आने के बाद घटना की जानकारी लोगों को हुई और फिर सभी शव के साथ कंपनी गेट के समक्ष प्रदर्शन पर बैठ गये.

Next Article

Exit mobile version