अब 50 मीटर पर होगा डस्टबिन
जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत मानगो अक्षेस के तहत जल्द ही 50-50 मीटर की दूरी पर एक डस्टबिन रखा जायेगा. इसके लिए मानगो में कुल एक हजार डस्टबिन रखा जायेगा अौर नियमित रूप से डस्टबिन में जमा होने वाले कचरा को साफ किया जायेगा. इधर मानगो अक्षेस के तहत डिमना रोड, मानगो पारडीह रोड […]
जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत मानगो अक्षेस के तहत जल्द ही 50-50 मीटर की दूरी पर एक डस्टबिन रखा जायेगा. इसके लिए मानगो में कुल एक हजार डस्टबिन रखा जायेगा अौर नियमित रूप से डस्टबिन में जमा होने वाले कचरा को साफ किया जायेगा.
इधर मानगो अक्षेस के तहत डिमना रोड, मानगो पारडीह रोड अौर मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड में डस्टबिन रखे जाने वाले स्थल चिह्नित किया गया है. गौरतलब हो कि मानगो अक्षेस सुबह के अलावा रात्रिकालीन साफ-सफाई का विशेष अभियान शुभारंभ किया गया है. इसमें साफ-सफाई की अनदेखी करने वाले अौर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी संकेत अक्षेस प्रशासन ने दिया है.