पूरे सम्मान के साथ जायेंगे तीर्थ यात्री

जमशेदपुर : 18 नवंबर को कोल्हान से एक हजार तीर्थ यात्री ट्रेन से पुरी रवाना होंगे. उन्हें पूरे सम्मान के साथ ले जाया जायेगा. इसकी व्यवस्था करने की जिम्मेवारी आइआरसीटीसी को दी गयी है. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन को 18 नवंबर को हरी झंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 8:32 AM
जमशेदपुर : 18 नवंबर को कोल्हान से एक हजार तीर्थ यात्री ट्रेन से पुरी रवाना होंगे. उन्हें पूरे सम्मान के साथ ले जाया जायेगा. इसकी व्यवस्था करने की जिम्मेवारी आइआरसीटीसी को दी गयी है. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन को 18 नवंबर को हरी झंडी दिखा कर टाटानगर से रवाना करेंगे. उक्त बातें प्रदेश के पर्यटन,भूमि व खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही. उन्होंने बुधवार को टाटानगर स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्था का निरीक्षण किया.
श्री बाउरी ने बताया कि झारखंड सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का निर्णय लिया है. इससे पूर्व हटिया से पुरी के लिए पहला जत्था रवाना किया गया था. लौटने पर तीर्थ यात्रियों ने पूरी यात्रा को संतोषजनक बताया है. श्री बाउरी ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के बैठने के स्थान, नाश्ता-पानी, स्वागत और मंच बनने वाले स्थान का निरीक्षण किया. उन्होंने उपायुक्त अमित कुमार, एसडीओ सूरज कुमार, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक राम बाबू, आइआरसीटीसी के समूह महाप्रबंधक देवाशीष चंद्रा, डीसीएम अर्जुन मजूमदार, स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा, शंकर झा, बबन कुमार सहित कई रेल अधिकारी के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी के बारे में जानकारी ली. इस दौरान तीर्थ यात्रियों के ठहरने, बस पार्किंग और मंच बनाने के विषय पर चर्चा की गयी.
हजार तीर्थ यात्रियों की सेवा में तैनात होंगे 150 सदस्य. पुरी रवाना होने वाले एक हजार तीर्थ यात्रियों की सेवा में तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन से लेकर पूरे सफर के दौरान 150 सदस्य उनके साथ 24 घंटे रहेंगे. आइआरसीटीसी के समूह महाप्रबंधक देवाशीष चंद्रा ने बताया कि आइआरसीटीसी 150 सदस्यों को यात्रा के शुरू होने से खत्म होने तक साथ में रखेगी. इनकी ओवरऑल निगरानी के लिए आइआरसीटीसी के पांच अधिकारी भी पूरी यात्रा के दौरान साथ में रहेंगे. ट्रेन में तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी.
बोकाराे से रवाना होगा अगला जत्था
आइआरसीटीसी के समूह महाप्रबंधक देवाशीष चंद्रा ने बताया कि अगला जत्था बोकारो जिला से पुरी के लिए रवाना किया जायेगा. इसकी भी तैयारी की जा रही है.
भोजन से लेकर ठहरने की व्यवस्था
देवाशीष चंद्रा ने बताया कि टाटानगर से ट्रेन मालतीपाटकुट स्टेशन तक जायेगी. वहां से बस द्वारा तीर्थ यात्रियों को पुरी होटल लाया जायेगा. होटल में आराम और खान पान के बाद उन्हें कोणार्क, समुद्र और अन्य स्थलों का दर्शन कराया जायेगा. सफर के दौरान तीर्थ यात्रियों को ट्रेवल कीट भी प्रदान किया जायेगा. यात्रा के दौरान डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टॉफ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version