टाटानगर रेलवे स्टेशन में लगेगा चीन का एस्केलेटर
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लगने वाला एस्केलेटर चीन से आ रहा है. एस्केलेटर दिसंबर अंत तक टाटानगर स्टेशन आ जायेगा और जनवरी 2017 में यह प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर लगाकर चालू कर दिया जायेगा. दूसरा एस्केलेटर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगाकर फरवरी माह में चालू किया जायेगा. दस अक्तूबर को चीन में एस्केलेटर खरीदने […]
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लगने वाला एस्केलेटर चीन से आ रहा है. एस्केलेटर दिसंबर अंत तक टाटानगर स्टेशन आ जायेगा और जनवरी 2017 में यह प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर लगाकर चालू कर दिया जायेगा. दूसरा एस्केलेटर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगाकर फरवरी माह में चालू किया जायेगा. दस अक्तूबर को चीन में एस्केलेटर खरीदने की अौपचारिकता पूरी की गयी. इसे इंडिया व टाटानगर तक लाने में 100 दिन का समय लगेगा. दिल्ली की एजेंसी जॉनसन एंड जॉनसन टाटा के अलावा झारसुगुड़ा, राउरकेला, बोकारो अौर हटिया स्टेशन पर एस्केलेटर लगाने का काम कर रही है.
नौ टन प्रति घंटे एस्केलेटर की क्षमता
टाटानगर मॉडल स्टेशन पर लगने वाले चीनी एस्केलेटर की नौ टन (नौ हजार किलो) प्रति घंटे की क्षमता है. यह एस्केलेटर प्लेटफॉर्म नंबर तीन अौर एक पर लगेगा. स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर तीन में 13 (व्यक्ति) अौर प्लेटफॉर्म नंबर एक में 6 (व्यक्ति) की क्षमता वाले दो लिफ्ट लगाये जायेंगे.