7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड को बीपीएल मुक्त बनायेंगे : सीएम

जमशेदपुर: अगले तीन-चार साल में झारखंड राज्य को बीपीएल परिवार-गरीबी को समाप्त करना है. राज्य के गरीब लोगों की आर्थिक समृद्धि कैसे बढ़े तथा लोगों को कैसे बीपीएल श्रेणी से बाहर निकाला जाये, सरकार इसकी योजना बना रही है.ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कोल्हान के एक हजार तीर्थ […]

जमशेदपुर: अगले तीन-चार साल में झारखंड राज्य को बीपीएल परिवार-गरीबी को समाप्त करना है. राज्य के गरीब लोगों की आर्थिक समृद्धि कैसे बढ़े तथा लोगों को कैसे बीपीएल श्रेणी से बाहर निकाला जाये, सरकार इसकी योजना बना रही है.ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कोल्हान के एक हजार तीर्थ यात्रियों को पुरी के लिए रवाना करने के अवसर पर कहीं.
मुख्यमंत्री रघुवर दास, पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने हरी झंडी दिखा कर तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन को रवाना किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की घाटशिला, किरीबुरू समेत अन्य स्थानों की प्राकृतिक छटा केरल से ज्यादा है. यहां के पर्यटन स्थल की जितनी मार्केटिंग होनी चाहिये वह नहीं हो पायी थी, जिसके कारण देश-दुनिया के लोगों को इसकी विशेषता का पता नहीं चल पाता था. सरकार राज्य के पर्यटन स्थलों को विकसित करने का काम कर रही है. साथ ही यहां सांस्कृतिक टूरिज्म का बहुत स्कोप है. देवघर को विकसित दिया जा रहा है अौर एक फेज का काम पूरा हो चुका है अौर द्वितीय फेज में क्यू सिस्टम पर काम किया जा रहा है. वहां यात्री निवास बनाया जा रहा है. पारसनाथ जैन लोगों का तीर्थ स्थल है जिससे विकसित किया जा रहा है.

इसी तरह चतरा का भद्रकाली मंदिर, रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर को विकिसत किया जा रहा है. श्री दास ने कहा कि चांडिल-दलमा-घाटशिला टूरिज्म का सर्किट बन सकता है, जिसकी डीपीआर बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार योजना बना कर काम कर रही है. राज्य में पर्यटन विकसित होगा तो आसपास के गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा. सरकार बीपीएल- गरीबों की आर्थिक समृद्धि बढ़ा कर उन्हें बीपीएल से कैसे बाहर निकाला जाये इसकी योजना बना रही है. झारखंड देश में ऐसा प्रदेश होगा जहां एक भी बीपीएल परिवार नहीं रहेंगे. श्री दास ने कहा कि वह पद सुशोभित करने के लिए वह मुख्यमंत्री नहीं बने हैं, वह राजनीति में चीजों को बदलना चाहते हैं. श्री दास ने तीर्थ यात्रियों से उन्हें राज्य के विकास एवं गरीबी दूर करने की कामना करने का आग्रह किया. कहा कि सरकार नि:शुल्क राज्य के अंदर अौर राज्य के बाहर दो बाहर तीर्थ दर्शन करायेगी. जो सिख, ईसाई समेत सभी धर्मों, सभी वर्गों के गरीबों को उनके तीर्थ स्थल की यात्रा करायेगी अौर गरीबों के सपना को पूरा किया जायेगा.

कार्यक्रम में ये थे मौजूद
कला, संस्कृति, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अमर कुमार बाउरी, विधायक मेनका सरदार, विधायक लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, रमेश हांसदा, पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा, संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय, संयुक्त निदेशक राजीव रंजन, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त के श्रीनिवास, आइआरसीटीसी के जीजीएम देवाशीष चंद्रा, एडीआरएम एके हेंब्रम, प्रभारी सीनियर डीसीएम विनीत हेंब्रम समेत जिला प्रशासन, रेल प्रशासन के कई पदाधिकारी व कई भाजपा नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel