नोटबंदी के कारण देने के लिए नहीं था कैश ,सीआरपीएफ के सीएमओ ने शगुन में दिया चेक

जमशेदपुर. देश में नोटबंदी के फैसले के कारण नगदी की कमी के बीच एक अच्छी खबर आयी है. सुंदरनगर में सीआरपीएफ की 106 बटालियन के सीएमओ के पद पर पदास्थापित डॉ सुरेंद्र यादव ने अपनी बेटी की मंगनी में अपने दामाद को 21,000 रुपये का चेक शगुन के तौर पर दिया. डॉ सुरेंद्र की बेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 2:09 AM
जमशेदपुर. देश में नोटबंदी के फैसले के कारण नगदी की कमी के बीच एक अच्छी खबर आयी है. सुंदरनगर में सीआरपीएफ की 106 बटालियन के सीएमओ के पद पर पदास्थापित डॉ सुरेंद्र यादव ने अपनी बेटी की मंगनी में अपने दामाद को 21,000 रुपये का चेक शगुन के तौर पर दिया. डॉ सुरेंद्र की बेटी प्राची यादव की सगाई नेपाल के वीरगंज निवासी नीरज यादव के साथ पिछले बुधवार को हुई. प्राची भी पेशे से डॉक्टर हैं और नीरज भी नेपाल के परसा जिले में बतौर डॉक्टर पदास्थापित हैं.

प्राची की शादी कुछ हफ्ते पहले तय हुई थी और सगाई की रस्म भारत-नेपाल सीमा पर वीरगंज में रखी थी. लेकिन भारत सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा के कारण असर पड़ना स्वाभाविक था. परंपरा के अनुसार, अपने होने वाले दामाद को डॉ सुरेंद्र को शगुन के तौर पर कुछ देना था, लेकिन उनके पास इतनी नकदी नहीं थी, इसलिए उन्होंने चेक देना सही समझा, जिसे नीरज ने खुशी-खुशी स्वीकार किया.

समारोह में नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के कई अधिकारी भी शामिल हुए व शगुन के तौर पर चेक दिये जाने का स्वागत किया. दूतावास के काउंसेलर कृष्णा चेतन्य ने कहा कि लोग इस समारोह को लंबे समय तक याद रखेंगे, यह एक ऐतिहासिक पल है. दूसरी ओर सगाई के बाद डॉ सुरेंद्र यादव का परिवार शनिवार को जमशेदपुर लौट रहा है. समस्तीपुर से प्रभात खबर से बातचीत में डॉ यादव ने कहा कि कैश नहीं होने के कारण चेक देना पड़ा.