एसबीआइ बना शहर का लाइफ लाइन, देर रात तक निकले पैसे

जमशेदपुर : एसबीआइ के सभी 120 एटीएम से 2000 के नये नाेट निकलने से लाेगाें की मुश्किलें कम हाेनी शुरू हाे गयी हैं. एटीएम में लगनेवाली कतार से भी लाेगाें काे मुक्ति मिली है, जिसके कारण सभी की बारी जल्द आ जा रही है. शहर में एसबीआइ के अलावा बैंक अॉफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, इंडसइंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 2:09 AM
जमशेदपुर : एसबीआइ के सभी 120 एटीएम से 2000 के नये नाेट निकलने से लाेगाें की मुश्किलें कम हाेनी शुरू हाे गयी हैं. एटीएम में लगनेवाली कतार से भी लाेगाें काे मुक्ति मिली है, जिसके कारण सभी की बारी जल्द आ जा रही है. शहर में एसबीआइ के अलावा बैंक अॉफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, बैंक अॉफ बड़ाैदा के एटीएम भी काम कर रहे थे, लेकिन एसबीआइ परेशान लाेगाें के लिए लाइफ लाइन बना रहा. देर रात स्थिति यह थी कि एटीएम में एक-एक व्यक्ति जाकर बिना लाइन लगे पैसा निकाल रहे थे. 500-1000 के पुराने नाेट बैंकाें में जमा कराने आैर नये नोट लेनेवालाें की भीड़ शुक्रवार काे बैंकाें में कम दिखायी पड़ी.
एटीएम से लगातार लाेग पैसा निकाल रहे थे, जिस एटीएम में पैसा खत्म हाे रहा था, वहां थाेड़ी देर बाद पैसा डालने के लिए कैश वैन पहुंच जा रही थी. बैंक अधिकारियाें ने बताया कि सरकार द्वारा स्याही लगाये जाने आैर लिमिटेशन किये जाने के बाद वैसे लाेगाें की भीड़ बैंकाें से हट गयी है, जाे कुछ बड़े संस्थान-दुकान मालिकाें द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे थे. आम आदमी, जिससे जरूरत है वह सिस्टम के साथ बैंक में आकर अपने रुपये जमा करा रहा है आैर रुपये निकाल भी रहा है. एसबीआइ के पास 100 कराेड़ से अधिक के नये नाेट: एसबीआइ के पास 100 कराेड़ रुपये से अधिक के नये नोट स्टॉक में हैं, जबकि शनिवार सुबह करीब 45 कराेड़ रुपये आैर पहुंच जायेंगे. एसबीआइ द्वारा शुक्रवार काे अपनी शाखा से लाेगाें काे एक्सचेंज के रूप में सिक्काें की थैलियां भी दी गयी, जिसे लाेगाें ने स्वीकार किया. एसबीआइ के महाप्रबंध राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि बैंक में आराम से अायें आैर पैसा जमा करायें, किसी के बहकावे में नहीं आये. सभी को एक्सचेंज में पैसा दिया जायेगा.
22 परिवाराें काे शादी के लिए 2.5 लाख मिला: सरकार के निर्देश के बाद बैंकाें ने जमशेदपुर में शादीवाले परिवार के किसी एक सदस्य काे 2.5 लाख रुपये देने का काम शुरू कर दिया है. स्टेट बैंक अॉफ इंडिया (एसबीआइ) के सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि बिष्टुपुर स्थित मुख्य शाखा से सबसे अधिक 22 परिवाराें काे इस कार्य में सहयाेग प्रदान किया गया है.
रविवार काे शहर पहुंचेगा 500 का नया नाेट: शहर के बैंकाें आैर एटीएम में शुक्रवार काे भी 500 का नाेट नहीं पहुंचा. 2000 का नाेट एटीएम से निकलने के कारण लाेगाें काे कुछ राहत जरूर महसूस हुई, लेकिन 500 का नाेट जब तक लाेगाें के हाथ में नहीं अायेगा, लाेगाें की परेशानियां कम नहीं हाेगी.
आज से हाेगा अन्य काम
आठ दिनाें तक लगातार 500-1000 के पुराने नाेट जमा लेने, बदली करने के काम में लगे बैंककर्मियाें की दैनिक दिनचर्या शनिवार से बदल जायेगी. बैकाें में घटती लाेगाें की भीड़ काे देखते हुए कुछ कर्मचारियाें काे अन्य विभागीय कार्याें में लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version