जमशेदपुर दोहरा हत्याकांड : तो मंजू जानती थी हत्यारे को?
जमशेदपुर : डिमना के मधुसूदन अपार्टमेंट में रहने वाले बैंक मैनेजर की पत्नी मंजू क्या अपने और अपने चार साल के बेटे की हत्या करने वालों को जानती थी? पुलिस इस सवाल को सुलझाने में लगी है. अब तक की जांच में जो साक्ष्य और संकेत मिले हैं, उनसे दो अनुमान लगाये जा रहे हैं. […]
जमशेदपुर : डिमना के मधुसूदन अपार्टमेंट में रहने वाले बैंक मैनेजर की पत्नी मंजू क्या अपने और अपने चार साल के बेटे की हत्या करने वालों को जानती थी? पुलिस इस सवाल को सुलझाने में लगी है. अब तक की जांच में जो साक्ष्य और संकेत मिले हैं, उनसे दो अनुमान लगाये जा रहे हैं. पहला कि मंजू हत्यारे को जानती थी. दूसरा कि मंजू ने हत्यारों से अंतिम दम तक मुकाबला किया. मंजू के हाथ में बाल मिले हैं. पुलिस का अनुमान है कि ये बाल हत्यारों के हैं. इन बालों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. मंजू के नाखून पर भी घर्षण के दाग मिले हैं. इससे अनुमाल लगाया जा रहा है कि उसने मरने से पहले हत्यारों को नाखून से नोंचा भी था. वारदात की जगह पर मिले साक्ष्य और संकेत यह बताते हैं कि वारदात के पहले हत्यारों ने देर तक मंजू से बात की थी.
आवेश में थे हत्यारे : हत्यारे गुस्से और आवेश में थे. साक्ष्य विश्लेषण के आधार पर इस बात के संकेत मिले हैं. मंजू की हत्या गला रेत कर की गयी, लेकिन उसके शरीर पर चाकू गोदे जाने के कई निशान मिले हैं.हत्यारे दो की संख्या में थे. इस कांड में अब तक एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है.