डिमना फेस्टिवल 25 दिसंबर से
जमशेदपुर: डिमना में पिकनिक मनाने आने वाले लोगों को इस साल सरकार खास अनुभव का अहसास करायेगी. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रशासन 25 दिसंबर से 10 दिन तक डिमना फेस्टिवल (डिमना उत्सव) का आयोजन किया जायेगा. डिमना लेक में गेस्ट हाउस, बोटिंग की सुविधा टाटा स्टील के द्वारा उपलब्ध है. इसलिए इस उत्सव […]
जमशेदपुर: डिमना में पिकनिक मनाने आने वाले लोगों को इस साल सरकार खास अनुभव का अहसास करायेगी. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रशासन 25 दिसंबर से 10 दिन तक डिमना फेस्टिवल (डिमना उत्सव) का आयोजन किया जायेगा. डिमना लेक में गेस्ट हाउस, बोटिंग की सुविधा टाटा स्टील के द्वारा उपलब्ध है.
इसलिए इस उत्सव में टाटा स्टील का भी सहयोग लिया जायेगा. डिमना उत्सव में टेंट लगा कर पर्यटकों को यहां रात में रहने, ट्रैकिंग समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. डिमना फेस्टिवल के साथ फिश फेस्टिवल भी आयोजित होंगे. फेस्टिवल में पर्यटकों को आकर्षिक करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पर्यटकों का इस साल रिस्पांस अच्छा रहा तो इसे हर साल किया जायेगा.
यह निर्णय पर्यटन सचिव राहुल शर्मा की अगुवाई वाली बैठक में शनिवार को लिया गया. जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित इस बैठक में पर्यटन सचिव ने विभागीय योजनाअों की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी विनोद कुमार, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, जिला अभियंता एसके विद्यार्थी, कला मंदिर के अमिताभ घोष समेत अन्य लोग मौजूद थे.
स्टेशन क्षेत्र में स्थापित होगा पर्यटन सूचना केंद्र. शहर में हवाई मार्ग नहीं होने तथा रेल से ज्यादा लोगों के आने-जाने के कारण पर्यटन सूचना केंद्र को पुराना कोर्ट परिसर से हटा कर स्टेशन के आसपास ले जाया जायेगा. ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिल सके.
दलमा होगा विकसित, लगेगा रोप-वे : पर्यटन सचिव
पर्यटन सचिव ने कहा कि दलमा की ऊंचाई को विकसित कर कैसे पर्यटकों को आकर्षित किया जाये इस पर विचार किया जा रहा है. इस क्रम में यहां रोप-वे लगाने की योजना प्रस्तावित है. वन्य क्षेत्र होने के कारण योजनाअों को करने के लिए वन विभाग से बातचीत की जायेगी. खिलाड़ियों को ठहराने के आवासीय हॉस्टल में कैटरर के नहीं रहने के कारण खाने की समस्या की बात सामने आयी है जिसके लिए कैटरर नियुक्त करने के लिए बोला गया है.
तीन जिलों को मिलाकर बनेगा पर्यटन सर्किट
पत्रकारों से बातचीत में पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत तीन जिलों को मिला कर पर्यटन का सर्किट बनाने की पहल की गयी है. इसके लिए 95 करोड़ रुपये की योजना का डीपीआर बनाया गया है. डिमना लेक के आसपास, चांडिल डैम, बुरुडीह डैम, गालूडीह बराज में पर्यटन की संभावनाएं है. यहां आने वाले पर्यटकों को और क्या सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है इस पर विचार किया जा रहा है. पर्यटन सचिव कहा कि बहरागोड़ा में रेस्टोरेंट बनाया गया है जिसे पीपीपी मोड पर चलाने पर विचार किया जा रहा है.