नगर का छह व प्रखंड का चुनाव 15 को

जमशेदपुर : झामुमाे नगर समिति का छह दिसंबर आैर जमशेदपुर प्रखंड समिति का सम्मेलन व चुनाव 15 दिसंबर काे हाेगा. इसमें अध्यक्ष, सचिव आैर काेषाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करनेवालाें का सक्रिय सदस्य हाेना अनिवार्य है. सभी समिति से 10-10 सदस्य चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं. दाेनाें ही समितियाें के चुनाव के लिए सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 9:07 AM
जमशेदपुर : झामुमाे नगर समिति का छह दिसंबर आैर जमशेदपुर प्रखंड समिति का सम्मेलन व चुनाव 15 दिसंबर काे हाेगा. इसमें अध्यक्ष, सचिव आैर काेषाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करनेवालाें का सक्रिय सदस्य हाेना अनिवार्य है. सभी समिति से 10-10 सदस्य चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं.
दाेनाें ही समितियाें के चुनाव के लिए सभी काे निर्देश दे दिये गये हैं. सम्मेलन का स्थल जल्द निर्धारित कर लिया जायेगा. रविवार को जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन की अध्यक्षता में झामुमाे जिला समिति की बैठक उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे सामुदायिक भवन में हुई जिसमें सभी के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये. बैठक में सचिव लालटू महताे, प्रमाेद लाल, राज लकड़ा, बाबर खान, खुदु उरांव, अजय रजक, श्यामल रंजन सरकार, कालीपदाे गाेराई, रमेश मुर्मू, कालू गाेराई, विनाेद डे, गुरमीत सिंह गिल, बाल्ही मार्डी, फतेहचंद टुडू, पीके राय, पिंटू लाल, दीपक मंडल, काेला मुखी, सविता सिंह, जकता साेरेन, राजू मुखी, विधान साेरेन, रवि नामता, आशीष नामता, राहुल कुमार, क्रांति सिंह, गाेपाल महताे, विजय मुर्मू, रजनी दास, डी राकेश राव, हेप्पी तंतुबाई, अशाेक कुमार, मंजीत सिंह नंदू, गुरमीत सिंह मिंटू, ब्रह्मानंद प्रधान समेत कई माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version