रतन टाटा के समर्थन में आये कमेटी मेंबर

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन से जुड़े कुछ कमेटी मेंबर टाटा समूह के पक्ष में अभियान चला कर्मचारियों को टाटा के पक्ष में गोलबंद कर रहे हैं. टाटा स्टील के शेयरधारक कर्मचारियों के बीच जाकर कमेटी मेंबर प्लांट में घूम-घूमकर रतन टाटा का समर्थन देने की अपील कर रहे हैं. टाटा समूह में रतन टाटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 9:08 AM
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन से जुड़े कुछ कमेटी मेंबर टाटा समूह के पक्ष में अभियान चला कर्मचारियों को टाटा के पक्ष में गोलबंद कर रहे हैं. टाटा स्टील के शेयरधारक कर्मचारियों के बीच जाकर कमेटी मेंबर प्लांट में घूम-घूमकर रतन टाटा का समर्थन देने की अपील कर रहे हैं.
टाटा समूह में रतन टाटा और सायरस मिस्त्री के बीच चल रहे विवाद के बीच शहर में पहली बार टाटा स्टील जमशेदपुर वर्कर्स में टाटा समूह का हाथ मजबूत करने की कवायद तेज हो गयी है. कर्मचारियों को बताया जा रहा है कि दिसंबर माह में टाटा स्टील लिमिटेड की इमरजेंसी जनरल बॉडी मीटिंग बुलायी गयी है.
मीटिंग में चेयरमैन के पद पर फैसला होना है. वोटिंग के लिए सभी शेयरधारकों को पत्र द्वारा सूचित किया जायेगा. शेयर धारकों से भी वोटिंग करायी जायेगी. कंपनी के अधिक से अधिक कर्मचारी पत्र प्राप्ति के बाद रतन टाटा के समर्थन में या तो स्वयं जाकर वोट करें अन्यथा प्राॅक्सी वोटिंग करायें ताकि सायरस मिस्त्री को हटाकर रतन टाटा को टाटा स्टील लिमिटेड का चेयरमैन घोषित किया जा सके.