जमशेदपुर : टायो संघर्ष समिति की बैठक में पूर्व कर्मचारियों को टीएमएच में इलाज की सुविधा नहीं देने का भी मामला उठा. बिष्टुपुर में आयोजित बैठक में सदस्यों का कहना था कि कई पूर्व कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने सर्विस बुक अभी तक सरेंडर नहीं किया है. इसके बावजूद उनकी स्वास्थ्य सुविधा बंद कर दी गयी है. इस मामले में प्रबंधन से मिलकर वार्ता करने का निर्णय लिया गया.
मजदूर नेता एसएन सिंह ने कहा कि कर्मचारी एकजुटता दिखाते रहें. आपके हित में संघर्ष को आगे बढ़ायेंगे. संगठन को मजबूत करने के लिए हर सप्ताह रविवार को आयोजित बैठक को नियमित रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में अक्तूबर माह का बकाया वेतन नहीं मिलने और बोनस देने की मांग को लेकर संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही कंपनी प्रबंधन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. 4 दिसंबर को वनभोज : टायो संघर्ष समिति के बैनर तले 4 दिसंबर को पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज का अायोजन किया गया. तैयारी के लिए हर डिपोर्टमेंट से दो सदस्यों की कमेटी बनायी गयी है, जो वनभोज के स्थल का चयन करेगी.