मानगो और बागबेड़ा में अतिक्रमण चिह्नित
जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड व डिमना के समीप अवैध अतिक्रमण चिह्नित किया गया है. अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन बुलडोजर चलायेगी. पिछले दिनों मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड अौर डिमना इलाके में अवैध अतिक्रमण के संबंध में सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने स्थानीय पुलिस व अंचलाधिकारी से इसकी जांच करवायी थी. […]
जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड व डिमना के समीप अवैध अतिक्रमण चिह्नित किया गया है. अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन बुलडोजर चलायेगी. पिछले दिनों मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड अौर डिमना इलाके में अवैध अतिक्रमण के संबंध में सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने स्थानीय पुलिस व अंचलाधिकारी से इसकी जांच करवायी थी.
जांच में अवैध अतिक्रमण की पुष्टि हुई थी. सूत्रों के अनुसार दंडाधिकारी व सशस्त्र पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद अवैध अतिक्रमण को हटाया जायेगा. वहीं बागबेड़ा इलाके में कृषि बाजार समिति के जमीन पर अवैध निर्माण व कब्जा को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जांच रिपोर्ट मिल गयी है. इसमें जिला प्रशासन दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स की तैनाती कर अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.