बागबेड़ा वायरलेस मैदान में रेलवे बनायेगा तालाब
जमशेदपुर : बागबेड़ा वायरलेस मैदान में रेल प्रशासन ने बड़ा तालाब (रिजर्व वायर) बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए 120 मीटर लंबा व 65 मीटर चौड़ा जमीन का चयन किया गया है. तालाब के निर्माण पर रेलवे 1 करोड़ रुपये खर्च करेगा. रेलवे द्वारा तालाब से क्वार्टरों में जलापूर्ति की जायेगी. अभी रेलवे के […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा वायरलेस मैदान में रेल प्रशासन ने बड़ा तालाब (रिजर्व वायर) बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए 120 मीटर लंबा व 65 मीटर चौड़ा जमीन का चयन किया गया है.
तालाब के निर्माण पर रेलवे 1 करोड़ रुपये खर्च करेगा. रेलवे द्वारा तालाब से क्वार्टरों में जलापूर्ति की जायेगी. अभी रेलवे के चार कॉलोनियों में खरकई नदी की पानी को फिल्टर अौर केमिकल टीटमेंट के बाद आपूर्ति किया जा रहा है. लेकिन जल्द ही नदी के पानी का स्टॉक वायरलेस मैदान के तालाब में किया जायेगा. जिसके बाद फिल्टर करके कॉलोनियों में जलापूर्ति की जायेगी. योजना के चालू होने से बागबेड़ा को जल संकट से मुक्ति मिलेगी साथ-साथ ही रेलवे क्वार्टरों में भी निर्बाध जलापूर्ति होगी.