विद्युत अधीक्षण अभियंता की मौत

दोपहर ढाई बजे पत्नी को मौत का खबर मिली जमशेदपुर/रांची : हटिया तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड डुगरी गांव के पास शनिवार की रात लगभग 10 बजे सड़क दुर्घटना में विद्युत अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार सिंह (43 वर्ष) की मौत हो गयी. राजेश कुमार सिंह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच 02 एएफ-6512) से गढ़वा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 9:11 AM
दोपहर ढाई बजे पत्नी को मौत का खबर मिली
जमशेदपुर/रांची : हटिया तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड डुगरी गांव के पास शनिवार की रात लगभग 10 बजे सड़क दुर्घटना में विद्युत अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार सिंह (43 वर्ष) की मौत हो गयी.
राजेश कुमार सिंह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच 02 एएफ-6512) से गढ़वा से जमशेदपुर लौट रहे थे. कार उनका चालक चला रहा था. डुगरी गांव के पास कार ने आगे चल रहे ट्रक (यूपी 64 टी-3837) में पीछे से टक्कर मार दी. मौके पर ही राजेश सिंह की मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स में भरती कराया गया.
तुपुदाना पुलिस कार जब्त कर थाना ले आयी व शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. राजेश कुमार सिंह विद्युत अधीक्षण अभियंता पद पर गढ़वा में पदस्थापित थे. इस संबंध में मृतक के छोटे भाई ललन कुमार सिंह के बयान पर कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हुआ अंतिम संस्कार. इधर, रविवार शाम को भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर राजेश सिंह का अंतिम संस्कार हुआ.उन्हें पुत्र गोलू ने मुखाग्नि दी. इससे पूर्व पोस्टमार्टम के बाद शव को जमशेदपुर लाया गया. मानगो वसुंधरा इस्टेट कॉलोनी में शव पहुंचने पर परिजन को रो-रो कर बुरा हाल था. दूसरी अोर वर्ष 2000 बैच के राजेश की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन की खबर सुनकर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मानगो वसुंधरा इस्टेट कॉलोनी पहुंचे अौर शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया.
बेटा-बेटी को आइएएस बनाना चाहते थे राजेश
इधर, दिवंगत राजेश कुमार के भाई ललन कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि भइया (राजेश कुमार) अपने बेटा-बेटी को आइएएस बनाने चाहते थे. इस कारण जमशेदपुर में उनकी पढ़ाई करवा रहे थे. उनका ट्रांसफरेबल जॉब था, वे परिवार को यहां रखकर बाहर नौकरी कर रहे थे. छुट्टी में वे जमशेदपुर आते थे. उन्होंने बताया कि बेटा वैभव (गोलू) डीएवी बिष्टुपुर में पांचवीं व बेटी अनिमेषा राजेंद्र विद्यालय में तीसरी कक्षा की स्टूडेंट है.
2004 में हुई थी शादी
बिहार के मुंगेर निवासी राजेश कुमार की शादी 2004 में पटना की संध्या कुमार से हुई थी. उस समय राजेश बाढ़ में असिस्टेंट इंजीनियर थे. 2000 बैच के श्री कुमार गढ़वा से पूर्व धनबाद जिले में पदस्थापित रहे.
शाम चार बजे राजेश का शव पहुंचा
रांची रिम्स से पोस्टमार्टम के बाद करीब शाम चार बजे राजेश कुमार का शव जमशेदपुर पहुंचा. गाड़ी जैसे ही मानगो वसुंधरा इस्टेट कॉलोनी पहुंची, पत्नी, बेटा-बेटी समेत पूरा परिवार बिलख-बिलख कर रोने लगा. इससे आसपास का पूरा माहौल गमगीन हो गया.
बिखर गया पूरा परिवार
राजेश कुमार के साले अजित कुमार ने बताया कि जीजाजी की आकस्मिक मौत से पूरा परिवार बिखर गया, इकलौती बहन के साथ दो छोटे-छोटे बच्चों को अब कौन देखेगा अौर पूरी जिंदगी कैसे कटेगी कुछ समझ में नहीं आ रहा.

Next Article

Exit mobile version