बढ़ा भाड़ा नहीं दिया, तो लाइसेंस रद्द

परसुडीह कृषि बाजार समिति में मौलिक सुविधा बढ़ाने पर विमर्श, बोले एसडीओ जमशेदपुर : परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को चेयरमैन सह धालभूम एसडीओ सूरज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें बाजार बोेर्ड द्वारा निर्धारित मंडी की दुकान का किराया नयी दर पर पांच रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 8:54 AM
परसुडीह कृषि बाजार समिति में मौलिक सुविधा बढ़ाने पर विमर्श, बोले एसडीओ
जमशेदपुर : परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को चेयरमैन सह धालभूम एसडीओ सूरज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें बाजार बोेर्ड द्वारा निर्धारित मंडी की दुकान का किराया नयी दर पर पांच रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से लेने समेत मंडी में किसानों, व्यापारियों को मौलिक सुविधा बढ़ाने पर चरचा की गयी है. एसडीओ ने बताया कि बोर्ड से निर्धारित पांच रुपये प्रति वर्गफीट दुकान का बढ़ा भाड़ा 70 फीसदी दुकानदार नहीं दे रहे हैं. अगले तीन महीने तक नया किराया नहीं देने वाले दुकानदारों को डिफॉल्टर मानते हुए उनकी दुकान का आवंटन लाइसेंस रद्द किया जायेगा.
इस पर व्यापारी प्रतिनिधि दीपक भालोटिया ने कहा कि राज्यभर में पांच रुपये प्रतिवर्ग फीट दुकान का किराया कहीं नहीं है. इस पर पूर्व में आपत्ति दर्ज की जा चुकी है. दो रुपये किराया है इसे भुगतान किया जा रहा है.
बैठक में मंडी में हुए पिछले दिनों डकैती की घटना व भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसको लेकर चेयरमैन ने मंडी में सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाने, पीछे गेट के अलावा संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, फल, आलू-प्याज की दुकान के समीप गंदगी से निपटने के लिए दुकान के समीप डस्टबिन लगाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा मंडी में खराब पड़े कूलर को दुरूस्त करने के लिए एसबीआइ बैंक प्रबंधक कपिल कुमार से किया.
बैठक में मौजूद थे : एसडीओ सूरज कुमार, बाजार समिति सचिव ब्रज किशोर पाठक, व्यापारिक प्रतिनिधि दीपक भालोटिया, किसान प्रतिनिधि बुद्धेश्वर महतो पटमदा समेत अन्य पांच किसान.

Next Article

Exit mobile version