टाटा-मुंबई अंत्योदय फरवरी से

जमशेदपुर : टाटानगर से मुंबई के लिए एक नयी ट्रेन अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने हरी झंडी दे दी है. इस ट्रेन का उदघाटन फरवरी 2017 में किया जायेगा. ट्रेन का उदघाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु कर सकते हैं. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि टाटानगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 8:56 AM
जमशेदपुर : टाटानगर से मुंबई के लिए एक नयी ट्रेन अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने हरी झंडी दे दी है. इस ट्रेन का उदघाटन फरवरी 2017 में किया जायेगा. ट्रेन का उदघाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु कर सकते हैं. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि टाटानगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) के लिए अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22886-22885) चलायी जायेगी.
यह ट्रेन टाटा नगर से प्रत्येक रविवार और गुरुवार को रात 9.55 बजे रवाना होगी. टाटानगर आने वाली ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को दोपहर 1.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से टाटानगर के लिए चलेगी. इस ट्रेन के सभी काेच अनारक्षित होंगे. सांसद ने बताया कि बीते दिन रेल भवन में दपू रेलवे के सीपीटीएम एसके मजुमदार और रेलवे ट्रैफिक निदेशक के साथ बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने कई मांगें रेलवे अधिकारियाें के समक्ष रखी. टाटानगर से खुलने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रोजाना करने की भी मांग की. जिस पर ट्रैफिक निदेशक ने दो वर्ष का समय मांगा है.

Next Article

Exit mobile version