इ-पॉश मशीन से अब तक दूर नहीं हुई त्रुटि
जमशेदपुर : राशनिंग में हाल में लगायी गयी इ-पॉश मशीन में आयी त्रुटि अब तक दूर नहीं की जा सकी है. मानगो में एक डीलर ने इसकी शिकायत जिला मुख्यालय में की है. इसमें राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न देने के बावजूद इ-पॉश मशीन में डीलर के स्टॉक में कटौती नहीं हो रही है. इससे परेशान […]
जमशेदपुर : राशनिंग में हाल में लगायी गयी इ-पॉश मशीन में आयी त्रुटि अब तक दूर नहीं की जा सकी है. मानगो में एक डीलर ने इसकी शिकायत जिला मुख्यालय में की है. इसमें राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न देने के बावजूद इ-पॉश मशीन में डीलर के स्टॉक में कटौती नहीं हो रही है. इससे परेशान दुकानदार ने इ-पॉश मशीन के इंजीनियर को रिपोर्ट की, लेकिन त्रुटि का निराकारण नहीं हुआ. इधर एजेंसी ने इ-पॉस मशीन में त्रुटि सुधार के लिए राज्य मुख्यालय स्थित एनआइसी के पास भेजा है.