दो दर्जन पीडीएस डीलरों को शो-कॉज

जमशेदपुर : लापरवाही बरतने वाले साकची-गोलमुरी इलाके के दो दर्जन पीडीएस डीलर (जन वितरण प्रणाली की दुकान) को जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा ने शो-कॉज जारी किया है. उन्हें एक सप्ताह में लिखित जवाब देने को कहा है. जानकारी के मुताबिक राशन की तरह केरोसिन में डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) लागू किया जाना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 8:56 AM
जमशेदपुर : लापरवाही बरतने वाले साकची-गोलमुरी इलाके के दो दर्जन पीडीएस डीलर (जन वितरण प्रणाली की दुकान) को जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा ने शो-कॉज जारी किया है. उन्हें एक सप्ताह में लिखित जवाब देने को कहा है. जानकारी के मुताबिक राशन की तरह केरोसिन में डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) लागू किया जाना है. इसके लिए 31 अक्तूबर तक पीडीएस डीलर को उनके कार्डधारियों के बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि का रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो दर्जन पीडीएस डीलरों के संबंध में एमओ अशोक कुमार सिंह ने दोषी पाया है.