टाटा-घाटशिला एनएच पर हाइवा व ट्रक में टक्कर

जमशेदपुर. टाटा-घाटशिला एनएच 33 पर बेलाजुड़ी के समीप हाइवा अौर ट्रक की टक्कर हो गयी. टक्कर से ट्रक पलट गयी और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक अारिफ को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. ट्रक के पलटने से थोड़ी देर के लिए एनएच जाम हो गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 8:58 AM
जमशेदपुर. टाटा-घाटशिला एनएच 33 पर बेलाजुड़ी के समीप हाइवा अौर ट्रक की टक्कर हो गयी. टक्कर से ट्रक पलट गयी और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक अारिफ को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. ट्रक के पलटने से थोड़ी देर के लिए एनएच जाम हो गया था. ट्रक के दूसरे चालक रोहित ने बताया कि सिलिगुड़ी से कोयला अनलोड कर बड़कागांव हजारीबाग लौट रहा था. एनएच 33 में बेलाजुड़ी के पास विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.