22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंकों में कैश की किल्लत, आज पहुंचेगा 150 करोड़

जमशेदपुर : शहर के बैंकाें में खुदरे की किल्लत हाे गयी है. 2000 के साथ-साथ 100-50-20-10 के नाेट की कमी के कारण सभी बैंकाें से ग्राहकों को अधिक मात्रा में पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. पैसा नहीं रहने का असर एटीएम पर भी पड़ रहा है. व्यवस्था चलती रहे, इसलिए प्रमुख चाैक-चौराहे पर स्थित […]

जमशेदपुर : शहर के बैंकाें में खुदरे की किल्लत हाे गयी है. 2000 के साथ-साथ 100-50-20-10 के नाेट की कमी के कारण सभी बैंकाें से ग्राहकों को अधिक मात्रा में पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. पैसा नहीं रहने का असर एटीएम पर भी पड़ रहा है. व्यवस्था चलती रहे, इसलिए प्रमुख चाैक-चौराहे पर स्थित एटीएम काे फुल करने का निर्देश संबंधित एजेंसी काे दिया गया है. बुधवार काे अारबीअाइ से 150 कराेड़ से अधिक का नगद शहर पहुंचने की उम्मीद है.
इसमें 2000-500 के अलावा अन्य छाेटे नाेट भी शामिल हैं. बैंक अॉफ बड़ाैदा काे यह कैश आरबीआइ द्वारा भेजा जा रहा है. जिसे वह अन्य बैंकाें काे भी बांटेगा. इसमें अकेले एसबीआइ का लगभग 45 कराेड़ रुपये है. आरबीआइ ने पटना आैर रांची की कुछ शाखाआें में 500-500 के 5-5 लाख रुपये भेजे थे, जिन्हें एटीएम में डालकर चेक किया गया. जांच में रहने के बाद 500 के नोट बड़ी संख्या में अगले 3-4 दिनाें में एटीएम में डाल दिया जायेगा. एटीएम में 500 रुपये के नाेट की उपलब्धता हाेने के बाद बाजार संतुलित होने की उम्मीद है.
बैंकाें में भीड़ हुई कम, एटीएम की लाइन भी रही छाेटी. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बैंक के शाखाआें में ग्राहकाें की भीड़ उम्मीद के मुताबिक कम देखने काे मिली. बैंकाें की बड़ी शाखाआें में कई काउंटर खाली ही थे. यही स्थिति कमाेबेश एटीएम में भी देखने काे मिली. एटीएम में जहां पहले निकासी के दाैरान किसी अन्य व्यक्ति के प्रवेश काे गार्ड द्वारा राेका जाता था, लेकिन अब यह स्थिति नहीं है.
उम्मीद से कम जमा हाे रहे हैं पुराने नाेट. 1000-500 के पुराने नाेट उम्मीद से कम बैंकों में जमा हाे रहे हैं. जमशेदपुर में अब तक 1200 कराेड़ रुपये जमा हाेने का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि यह आंकड़ा 30 हजार कराेड़ से अधिक का हाेना चाहिए था. वहीं निकासी 120 कराेड़ से अधिक की हाे चुकी है. बैंक अधिकारियाें ने बताया कि लाेग अभी भी वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं कि हाे सकता है सरकार फिर से नियमाें में काेई ढील दे. बैंक अधिकारियाें ने बताया कि नियमाें में किसी तरह की ढील मिलने की काेई संभावना प्रतीत नहीं हाे रही है.
2000 के नाेट जमा व बदलने में काेई दिक्कत नहीं : राजेश वर्मा. 2000 के नये नाेट काे बैंकाें में जमा करने व बदली कराने में किसी तरह की काेई दिक्कत बैंक-शाखा में नहीं है. एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले में सभी साथी कर्मचारियाें काे निर्देश दिया जा चुका है.
टिनप्लेट अस्पताल में डाक विभाग ने बांटे एक लाख रुपये
जमशेदपुर. नोटबंदी की वजह से अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसे लेकर डाक विभाग की अोर से सोमवार से शहर के अस्पताल में भी नोट एक्सचेंज करने की योजना की शुरुआत की. सोमवार को टिनप्लेट अस्पताल में मरीजों के अलावा अस्पताल के कर्मचारियों व डॉक्टरों के बीच करीब एक लाख रुपये एक्सचेंज किये गये. हालांकि सोमवार को एमजीएम अस्पताल में मरीजों के बीच नोट एक्सचेंज किये जाने थे, लेकिन अस्पताल के अधीक्षक के बाहर रहने की वजह से उनसे अप्रूवल नहीं मिल पाया था. इसी कारण सोमवार को यहां नोट एक्सचेंज नहीं किया जा सका.
टीएमएच में भी नोट बांटने की तैयारी की गयी थी. अप्रूवल को लेकर डाक विभाग की अोर से पत्राचार किया जा रहा है. डाक विभाग के सिंहभूम मंडल के वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर ने कहा कि मंगलवार को तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद हृदयालय अस्पताल में नोट एक्सचेंज किये जायेंगे. सुबह 11 बजे यहां डाक विभाग की टीम पहुंचेगी अौर नोट एक्सचेंज होगा. डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग के पास फिलहाल बड़े नोट नहीं है, इस वजह से लोगों को 10-10 रुपये के नोट व सिक्के दिये जा रहे हैं. बड़े नोट के लिए स्टेट बैंक अॉफ इंडिया के मेन ब्रांच में संपर्क किया गया है. वहां से बड़े नोट मिलने के बाद उपभोक्ताअों के बीच उसे उपलब्ध करवाया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel