21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओजस में 6000 छात्र शिरकत करेंगे

एनआइटी : ओजस 2014 की तैयारी में जुटा संस्थान आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर में 7 से 9 मार्च तक होने वाले टेक्नो मैनेजमेंट फेस्ट ओजस 2014 की तैयारी शुरू हो गयी है. इसमें देशभर से करीब 6000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है. इसकी जानकारी देते हुए प्रो इंचार्ज (मीडिया रिलेशन) डॉ राजीव भूषण […]

एनआइटी : ओजस 2014 की तैयारी में जुटा संस्थान

आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर में 7 से 9 मार्च तक होने वाले टेक्नो मैनेजमेंट फेस्ट ओजस 2014 की तैयारी शुरू हो गयी है. इसमें देशभर से करीब 6000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है. इसकी जानकारी देते हुए प्रो इंचार्ज (मीडिया रिलेशन) डॉ राजीव भूषण ने बताया कि पिछले पूरे देश से इंजीनियरिंग कॉलेज के करीब 4000 प्रतिभागी शामिल हुए थे.

नामचीन हस्तियां पहुंचेंगी

श्री भूषण ने बताया कि कार्यक्रम में कई नामचीन हस्तियां पहुंचेंगी. जिनके व्याख्यान ओजस के मुख्य आकर्षण होंगे. नामचीन हस्तियों में मशहूर अभिनेत्री सह कमेंटेटर मंदिरा बेदी, साहित्यकार रवींद्र सिंह, ह्यूमेनाइज्ड रोबोट एक्सपर्ट दिवाकर वैश व लेखक नरसिम्हा करुमांची शामिल होंगी. अभिनेत्री मंदिरा बेदी छात्रों को व्यक्तित्व विकास व सफलता के मंत्र देंगी. साथ ही अपने व्यवसायिक जीवन संघर्ष से अवगत करायेंगी कि कैसे उन्होंने टीवी धारावाहिक से लेकर फिल्मों में काम किया और एक महिला टीवी कॉमेंटेटर के रूप में पहचान बनायी. देश में खूब बिकने वाली पुस्तक आइ टू हेड ए लव स्टोरी के लेखक रवींद्र सिंह छात्र-छात्रओं के बीच अपने अनुभव साझा करेंगे और उनसे संवाद करेंगे.

अपनी 18 साल की उम्र में ए सेट रोबोटिक्स नामक कंपनी का संचालन कर रहे रोबोट विशेषज्ञ दिवाकर वैश छात्रों को ह्यूमेनाइज्ड रोबोटिक्स की उन्नति व लाभ की जानकारी देंगे. साथ ही इंजीनियरिंग के छात्रों के बीच लोकप्रिय पुस्तक डाटा स्ट्रर एंड एल्गोरिद्म के लेखक कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार में सफलता पाने गुर सिखायेंगे और एलिमेंट्स ऑफ कम्प्यूटर नेटवर्किग के बारे में बतायेंगे. आइआइटी मुंबई के छात्र रह चुके श्री करुमांची अमेजन, आइबीएम व मोंटर ग्राफिक्स जैसी कंपनियों में काम कर चुके है और अपनी कंपनी कैरियर मौंक चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें