संशाेधन के समर्थक एमपी एमएलए का फूकेंगे पुतला

जमशेदपुर : झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि बुधवार काे विधानसभा के पटल पर सरकार सीएनटी-एसपीटी संशाेधन बिल पेश करेगी. इसलिए सभी प्रखंड आैर मुख्यालयाें के समक्ष इसके खिलाफ विराेध-प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही संशाेधन के समर्थक एमपी -एमएलए पुतला का फूंका जायेगा. अब गांव-थाना-पंचायताें में इस आंदोलन को ले जाने का निर्देश केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:38 AM

जमशेदपुर : झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि बुधवार काे विधानसभा के पटल पर सरकार सीएनटी-एसपीटी संशाेधन बिल पेश करेगी. इसलिए सभी प्रखंड आैर मुख्यालयाें के समक्ष इसके खिलाफ विराेध-प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही संशाेधन के समर्थक एमपी -एमएलए पुतला का फूंका जायेगा. अब गांव-थाना-पंचायताें में इस आंदोलन को ले जाने का निर्देश केंद्रीय कमेटी ने दिया है. साकची आम बगान से बुधवार काे सुबह दस बजे जुलूस निकलेगा, जिसमें शामिल कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय पहुचेंगे आैर धरना में शामिल हाेंगे. शाम चार बजे साेनारी में पुतला दहन किया जायेगा.

चौक-चौराहों पर किया सीएम का पुतला दहन
झामुमाे की केंद्रीय समिति के निर्देश पर मंगलवार को जिला के सभी प्रखंड, नगर, नगरपालिका व जिला समिति के बैनर तले चाैक-चाैराहाें पर मुख्यमंत्री का मंगलवार पुतला दहन किया गया. जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में साकची आमबगान से मशाल जुलूस निकाला गया, जिसके बाद गाेलचक्कर में पुतला दहन किया गया.
पुतला दहन में माेहन कर्मकार, राजू गिरी, लालटू महताे, प्रमाेद लाल, राजीव कुमार महताे काबलू, राज लकड़ा, गुरमीत सिंह गिल, श्यामल रंजन सरकार, अलाउद्दीन सिद्दिकी, कमर सुल्ताना, सागेन पूर्ति, खुदु उरांव, बाल्ही मार्डी, अमीर अली अंसारी, अजय रजक, पीके राय, भाेला चालक, दीपक मंडल, धनाई मुर्मू, रमेश सिंह, क्रांति सिंह, लव कुमार सरदार, अनाेदी उरांव, इंदर पाल सिंह परमजीत सिंह, दल गाेविंद लाेहरा, सविता सिंह समेत कई लाेग माैजूद थे.रामदास साेरेन ने सभी कार्यकर्ताआें काे निर्देश दिया है कि वे प्रखंड व जिला में आयाेजित प्रदर्शन में काला बिल्ला व काली पगड़ी पहनकर शामिल हाे.

Next Article

Exit mobile version