कौशल विकास संस्थान से 83 प्रतिशत प्लेसमेंट

जमशेदपुर: टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने शुरुआत के छह महीने के भीतर अपने 83 फीसदी प्रशिक्षुओं का प्लेसमेंट करवाने में सफलता हासिल की है. मैथन में आयोजित भर्ती प्रक्रिया में टीपीएसडीआइ के 68 प्रशिक्षुओं को वेलस्पन इंडिया लिमिटेड (टेक्सटाइल्स) की ओर से ऑफर मिले. टाटा पावर के सीइओ एवं प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:39 AM
जमशेदपुर: टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने शुरुआत के छह महीने के भीतर अपने 83 फीसदी प्रशिक्षुओं का प्लेसमेंट करवाने में सफलता हासिल की है. मैथन में आयोजित भर्ती प्रक्रिया में टीपीएसडीआइ के 68 प्रशिक्षुओं को वेलस्पन इंडिया लिमिटेड (टेक्सटाइल्स) की ओर से ऑफर मिले.

टाटा पावर के सीइओ एवं प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने कहा कि मैथन में 135 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया. इसमें 112 को नौकरी मिल गयी. टाटा पावर अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी प्रयास के माध्यम से टीपीएसडीआइ की कई गतिविधियां संचालित करती है.

टीपीएसडीआइ के पास वर्ष 2016-17 तक ऊर्जा क्षेत्र के 2,500 कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने, जांचने, प्रमाणित करने और मान्यता देने के लिए चार प्रशिक्षण केंद्र हैं. इसमें एक केंद्र मैथन (झारखंड) और बाकी शाहबाद, ट्रॉम्बे (महाराष्ट्र) और मुंद्रा (गुजरात) हैं.

Next Article

Exit mobile version