22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को यूनियन: अध्यक्ष-महामंत्री के साथ नहीं चल सकते

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स प्रबंधन की पहल के बाद भी टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं के बीच चल रहा विवाद सुलझ नहीं सका. बुधवार को प्रबंधन के साथ होने वाली बैठक से पूर्व ही तोते खेमा ने कंपनी के जीएम एचआर रवि सिंह, सीनियर जीएम दीपक कुमार से मुलाकात कर अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश कुमार […]

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स प्रबंधन की पहल के बाद भी टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं के बीच चल रहा विवाद सुलझ नहीं सका. बुधवार को प्रबंधन के साथ होने वाली बैठक से पूर्व ही तोते खेमा ने कंपनी के जीएम एचआर रवि सिंह, सीनियर जीएम दीपक कुमार से मुलाकात कर अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश कुमार के साथ बैठक करने के बजाय अलग से अलग बात करने की बात कही. उसके बाद अध्यक्ष, महामंत्री को छोड़ टेल्को यूनियन के सभी ऑफिस बियररों की प्रबंधन ने साथ बैठक हुई. बैठक में प्रबंधन की ओर से जीएम एचआर रवि सिंह, सीनियर जीएम दीपक कुमार एडमिनिस्ट्रेशन हेड रंजीत धर, एजीएम इआर प्रमोद कुमार मौजूद थे.
ऑफिस बियररों ने रखा पक्ष : बैठक में सबसे पहले यूनियन के उपाध्यक्ष मो अमाउद्दीन ने अध्यक्ष और महामंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने ऑफिस बियररों को बिना विश्वास में लिये गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली समझौता पर हस्ताक्षर कर दिया. कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को शोकॉज के उपरांत निलंबित करने की कार्रवाई की. कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि यूनियन में अब स्थिति ऐसी हो गयी है कि वे अध्यक्ष- महामंत्री को लेकर साथ नहीं चल सकते है. विजय सिंह, जेपी मुखिया, डीडी महंती, एके श्रीवास्तव, मनोज सिन्हा, अजय कुमार, प्रवीण, अजय भगत ने अध्यक्ष -महामंत्री पर ऑफिस बियररों से साथ दूरी बनाये रखने का आरोप लगाया. सहायक सचिव नवीन ने कई ऑफिस बियररों के यूनियन का महामंत्री बनने की इच्छा पाल कर रखने से यूनियन के कमजोर होने, आरएन सिंह ने यूनियन को भंग कर नये सिरे से चुनाव कराने की बात कहीं इस पर प्रकाश विश्वकर्मा ने इस पर आपत्ति जतायी. कैसर खान ने आपसी लड़ाई में ग्रेड खराब नहीं होने देने और मास के साथ रहने, सुभाष राय ने एक साथ चलने, ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी उत्तम गुहा ने अध्यक्ष, महामंत्री में नेतृत्व की कमजोरी, कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने हमेशा विवाद होने पर अध्यक्ष, महामंत्री को मिलाने की कोशिश किये जाने की बात कही, लेकिन एक तरफा निर्णय लेते हुए उनको अध्यक्ष, महामंत्री ने निलंबित कर दिया.
यूनियन ऑफिस अगले आदेश तक बंद : महामंत्री
टेल्को वर्कर्स यूनियन ऑफिस को सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार से अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है. बुधवार की शाम महामंत्री के अादेश से यूनियन के नोटिस बोर्ड पर नोटिस चिपकाया गया. महामंत्री ने कहा कि गुरमीत सिंह तोते और उत्तम गुहा द्वारा बुलाई गयी बैठक असंवैधानिक है. कोई भी जिम्मेवार संगठन कार्यालय में इस तरह की बैठक की अनुमति नहीं दे सकता.
आज चार बजे बुलायी कमेटी मीटिंग
गुरुवार को तोते खेमा की ओर से शाम चार बजे कमेटी मीटिंग बुलायी गयी है. कमेटी मीटिंग का एक मात्र एजेंडा आम सभा बुला कर यूनियन अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश कुमार को हटाने के प्रस्ताव पर चरचा करना है.
हर हाल में होगी कमेटी मीटिंग : गुरमीत सिंह तोते
कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि हर हाल में कमेटी मीटिंग होगी. यूनियन ऑफिस बंद होने पर सुबह स्थान तय किया जायेगा. बुधवार की रात तोते खेमा के सदस्यों ने बैठक कर कमेटी मीटिंग में आम सभा बुलाने की चरचा की.
प्लांट हेड से मिले अध्यक्ष- महामंत्री
जमशेदपुर . यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री ने बुधवार की शाम टाटा मोटर्स के प्लांट हेड से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा. प्लांट हेड ने दोनों को सभी को साथ लेकर व आपस में समन्वय स्थापित कर चलने की बात कहीं.
प्रबंधन को विवाद खत्म होने का भरोसा
ऑफिस बियररों की दलीलों के बीच सीनियर जीएम दीपक ने नोटबंदी का हवाला देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने भी मंत्रिमंडल से बिना बात किये ही इतना बड़ा फैसला लिया था. लखनऊ का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी यूनियन में विवाद चल रहा था. सुलझ गया. यहां भी सब कुछ ठीक हो जायेगा. एचआर हेड रवि सिंह ने सदस्यों को एक मौका अध्यक्ष, महामंत्री को देने की बात कहीं, बैठक में मुख्य भूमिका में रवि सिंह और दीपक कुमार दिखे. प्लांट हेड बैठक में नहीं आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें